IND vs AFG 1st T20I Preview: भारत-अफगानिस्तान पहले टी20 मैच से जुड़ी जरूरी और अहम बातें यहां जानें
India vs Afghanistan 1st T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। गुरुवार को टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। ये सीरीज टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारत की आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी, ऐसे में सभी संयोजन यहीं पर आजमाने होंगे। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा की टी20 टीम में वापसी हो रही है, हालांकि पहले टी20 में निजी कारणों से विराट कोहली नहीं खेलेंगे।
भारत-अफगानिस्तान पहले टी20 मैच का प्रिव्यू (AP)
- भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज
- पहले टी20 के लिए तैयार दोनों टीमें
- रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, विराट कोहली पहले टी20 से बाहर
Watch IND Vs AFG T20 Live Cricket Match Score Here
जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले तीन मैचों की यह श्रृंखला भारत के लिये आखिरी है और इससे अमेरिका तथा वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप के लिये टीम संयोजन तैयार करने में मदद मिलेगी । वैसे अंतिम 15 का चयन आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर होने की संभावना है चूंकि वह विश्व कप से ठीक पहले होगा ।
IND Vs AFG T20 Match Pitch and Weather Report
रोहित और कोहली की इस सीरीज से टी20 प्रारूप में वापसी हो रही है और दोनों का विश्व कप खेलना तय लग रहा है लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों बड़े स्कोर बनाकर तैयारी पुख्ता करना चाहेंगे । अफगानिस्तान टीम अपने स्टार स्पिनर राशिद खान के बगैर उतरेगी जो नवंबर में कमर की सर्जरी के बाद से अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हैं।
India Vs Afghanistan T20 Team Dream11 Prediction
अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जदरान ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ वह पूरी तरह से फिट नहीं है । हमें उसकी कमी खलेगी और उसके नहीं होने से हमारे प्रदर्शन पर असर पड़ेगा लेकिन हमें हर तरह के हालात के लिये तैयार रहना होगा ।’’
दूसरी ओर विराट तो पहले टी20 में नहीं खेलेंगे लेकिन रोहित दर्शकों के चहेते हैं और उनके खेलने से भारी शीतलहर के बावजूद मोहाली में इस मैच को लेकर काफी रोमांच है । कप्तान रोहित शर्मा पावरप्ले में वही आक्रामक अंदाज दोहराना चाहेंगे जो उन्होंने वनडे विश्व कप में दिखाया था। पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका से लौटी टीम बुधवार को श्रृंखला के पहले मैच से एक दिन पहले ही एकत्र होगी । यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा टीम में हैं लेकिन पारी की शुरूआत रोहित के साथ शुभमन गिल ही करेंगे।
Bharat Banaam Afghanistan T20 Head to Head
दक्षिण अफ्रीका में गिल का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और शीर्षक्रम के लिये तेज होती प्रतिस्पर्धा के बीच उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करना होगा । दक्षिण अफ्रीका में रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया और मध्यक्रम में चोटिल सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में उनकी भूमिका अहम होगी ।
ईशान किशन टीम में नहीं है और विकेटकीपिंग के विकल्प जितेश शर्मा तथा संजू सैमसन होंगे । पिछली दो श्रृंखलाओं में विकेटकीपिंग कर चुके जितेश को तरजीह मिलने की उम्मीद है । शिवम दुबे भी टीम में हैं और तेज गेंदबाज हरफनमौला के रूप में खेल सकते हैं । तेज गेंदबाजी का जिम्मा अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार पर होगा । स्पिन का दारोमदार कुलदीप यादव संभालेंगे जबकि दूसरे विकल्प का चयन अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर में से होगा ।
भारत में वनडे विश्व कप में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाने वाली अफगानिस्तान टीम के हौसले बुलंद है और यह प्रारूप उन्हें रास भी आता है । राशिद की गैर मौजूदगी के बावजूद टीम के पास मुजीब जदरान, नवीनुल हक और फजलहक फारूकी जैसे शानदार खिलाड़ी भी हैं।
दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार ।
अफगानिस्तान: इब्राहिम जदरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलीखिल, हजरतुल्लाह जजाइ, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद कबी, करीम जन्नत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीबुर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीनुल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदन नायब , राशिद खान।
मैच का समय: शाम सात बजे से ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND vs AUS, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: अपने घर पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम, भारत ने 295 रनों से जीता पहला टेस्ट मैच
IND vs AUS: टीम इंडिया से जुड़े रोहित शर्मा, दूसरे टेस्ट से पहले खेलेंगे ये मैच
FIP Promotion India Padel Open: भारत के पहले पैडल टूर्नामेंट के आखिरी दिन रोमांच की सारी हदें हुई पार, खिताबी मुकाबलों में स्पेनिश खिलाड़ियों का रहा दबदबा
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, आरसीबी फुल स्क्वाड, RCB Team Players List: आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम
आईपीएल ऑक्शन 2025 बिकने वाले प्लेयर्स लिस्ट, IPL Mega Auction Day 1: आईपीएल 2025 के लिए हो रहे मेगा ऑक्शन के पहले दिन इन 72 खिलाड़ियों को मिला खरीदार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited