IND vs AFG 1st T20I Preview: भारत-अफगानिस्तान पहले टी20 मैच से जुड़ी जरूरी और अहम बातें यहां जानें

India vs Afghanistan 1st T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। गुरुवार को टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। ये सीरीज टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारत की आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी, ऐसे में सभी संयोजन यहीं पर आजमाने होंगे। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा की टी20 टीम में वापसी हो रही है, हालांकि पहले टी20 में निजी कारणों से विराट कोहली नहीं खेलेंगे।

भारत-अफगानिस्तान पहले टी20 मैच का प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज
  • पहले टी20 के लिए तैयार दोनों टीमें
  • रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, विराट कोहली पहले टी20 से बाहर

IND vs AFG 1st T20I Preview: भारत और अफगानिस्तान के बीच सीमित ओवरों की पहली श्रृंखला के शुरूआती टी20 मैच में बृहस्पतिवार को सभी की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी होंगी जो 14 महीने बाद इस प्रारूप में वापसी कर रहे हैं। हालांकि विराट कोहली पहले मैच से बाहर रहेंगे इसका खुलासा मैच की पूर्व संध्या पर कोच राहुल द्रविड़ ने किया है। विराट निजी कारणों से इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले तीन मैचों की यह श्रृंखला भारत के लिये आखिरी है और इससे अमेरिका तथा वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप के लिये टीम संयोजन तैयार करने में मदद मिलेगी । वैसे अंतिम 15 का चयन आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर होने की संभावना है चूंकि वह विश्व कप से ठीक पहले होगा ।

संबंधित खबरें
End Of Feed