IND vs AFG 3rd T20I Preview: भारत-अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच की जरूरी और खास बातें यहां जानें

India vs Afghanistan 3rd T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरा व अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। भारत ने तीन मैचों की इस सीरीज में डबल बढ़त बनाई हुई है और ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। अब बारी है तीसरे टी20 की जहां टीम इंडिया सूपड़ा साफ करना चाहेगी। जानिए इस मैच से जुड़ी दिलचस्प और जरूरी जानकारियां।

भारत-अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच का प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-अफगानिस्तान टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2024
  • अब सीरीज के तीसरे व अंतिम टी20 मैच की बारी
  • सूपड़ा साफ करने का इरादे से उतरेगी भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs AFG 1st T20I Preview: श्रृंखला जीत चुकी भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में इस लय को बरकरार रखते हुए ‘क्लीन स्वीप’ के इरादे से उतरेगी और कप्तान रोहित शर्मा के फॉर्म में लौटने की भी उम्मीद कर रही होगी। जून में होने वाले विश्व कप से पहले यह भारत का आखिरी टी20 मैच है । मोहाली और इंदौर में मिली जीत के बाद टीम प्रबंधन कोई कोताही बरतना नहीं चाहेगा । दोनों मैचों में छह विकेट से मिली जीत में पहली ही गेंद से आक्रमण की भारत की रणनीति अहम रही । भारत ने पहले मैच में 159 रन का लक्ष्य 17.3 ओवर में और दूसरे में 173 रन का लक्ष्य 15.4 ओवर में हासिल कर लिया।

इससे पहले टी20 में भारतीय टीम शुरू में सावधानी से खेलकर आखिरी ओवरों में हाथ खोलने की रणनीति अपनाती आई है । लेकिन अब बल्लेबाज पहली गेंद से ही आक्रामक खेल रहे हैं और शिवम दुबे तथा विराट कोहली ने इसकी बानगी पेश की । करीब 14 महीने बाद पहला टी20 खेल रहे कोहली ने इंदौर में 16 गेंद में 29 रन बनाये । उन्होंने अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीबुर रहमान का बखूबी सामना किया और उनकी सात गेंदों में 18 रन बनाये। आम तौर पर कोहली स्पिनरों के खिलाफ धीमा खेलते हैं लेकिन इस मैच में उलटा देखने को मिला।

वहीं दुबे पिछले साल डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिये तीन साल बाद भारतीय टीम में लौटे । उसके बाद उन्होंने एशियाई खेलों में भाग लिया लेकिन आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में जगह नहीं मिली। अपने स्टार स्पिनर राशिद खान के बिना खेल रही अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने दो आक्रामक अर्धशतक लगाये । सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी अर्धशतक जड़ा । भारत की नजरें इन दोनों युवाओं पर फिर रहेंगी ।

End Of Feed