World Cup Match Today, IND vs AFG Preview: आज भारत और अफगानिस्तान के बीच टक्कर, जानिए इस मैच की सभी खास बातें

WC 2023, IND vs AFG Match Preview Today: आज वर्ल्ड कप 2023 में भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाना है। ये इस संस्करण में भारत का दूसरा और अफगानिस्तान का भी दूसरा मैच होगा। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत का खाता खोला था। आपको यहां बताते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ खास चीजें।

भारत-अफगानिस्तान मैच प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • वनडे वर्ल्ड कप 2023, आज का मुकाबला
  • आज भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने
  • विराट कोहली के शहर में है मुकाबला

ODI World Cup 2023, IND vs AFG Match Preview Today: पहले मैच में शुरूआती दबाव झेलने वाली भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ रविवार को यहां विश्व कप के दूसरे मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती नौ अलग अलग जगहों पर हालात के अनुरूप ढलने की होगी। चेपॉक पर धीमे और स्पिनरों के मददगार विकेट के बाद अब फिरोजशाह कोटला पर खेलना है जहां दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पिछले सप्ताह खेले गए मैच में 700 से अधिक रन बने थे।

शुभमन गिल डेंगू के कारण यह मैच नहीं खेल पायेंगे जिससे ईशान किशन को एक बार फिर रोहित के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिलेगा। आस्ट्रेलिया के खिलाफ किशन और श्रेयस अय्यर खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे जिससे भारत को अच्छी शुरूआत नहीं मिल सकी । उन्हें इस बार इस गलती से पार पाना होगा।

गिल अगर तीन दिन बाद पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले उबर नहीं पाते हैं तो ईशान को एक बड़े मैच में पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है। अफगानिस्तान के आक्रमण का सामना करना भारत के लिये मुश्किल नहीं होगा जिसके पास मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाज नहीं हैं । मैदान छोटा होने से चौके छक्के लगने की संभावना भी अधिक है।

End Of Feed