IND vs AUS 3rd ODI Live Streaming: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण, Star Sports और Hotstar पर देखें

India vs Australia (IND vs AUS) 3rd ODI Match Live Cricket Score Streaming & Telecast on Hotstar, Star Sports: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस फाइनल को कब व कहां देखें, दोनोंं टीमें व अन्य जानकारियां यहां देखिए।

All you need to know about IND vs AUS 3rd ODI live streaming details

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे के बारे में सभी जानकारियां (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
  • वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर
  • चेन्नई में खेला जाएगा तीसरा व फाइनल मुकाबला
India vs Australia (IND vs AUS) 3rd ODI Match Live Cricket Score Streaming & Telecast on Hotstar, Star Sports: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर खड़ी हो गई है। सीरीज का पहला वनडे मुकाबला मुंबई में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता, इसके बाद विशाखापट्टनम में दूसरा वनडे मुकाबला मेेहमान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने शानदार अंदाज में 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अब बारी है अंतिम व निर्णायक मुकाबले की।
बेशक मौजूदा वनडे सीरीज बराबरी पर है लेकिन इस सीरीज में अब तक मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी नजर आया है। पहले वनडे में 188 रनों पर सिमटने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को आसानी से जीत हासिल नहीं करने दी थी। जबकि दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने बिना कोई विकेट गंवाए अपनी टीम को जीत दिला दी थी। ये स्थिति भी तब है जब ऑस्ट्रेलिया के तीन दिग्गज खिलाड़ी पैट कमिंस, झाय रिचर्डसन और जोश हेजलवुड इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैंं, अब तीसरे वनडे में एक बार फिर भारत की परीक्षा होगी। आइए जानते हैं तीसरे वनडे से जुड़ी अहम जानकारियां।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच कब व कहां खेला जाएगा? (Where will IND vs AUS 3rd ODI be Played)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा व फाइनल वनडे मैच 22 मार्च (बुधवार) को चेन्नई (चेपक) के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मुकाबला? (Timing of IND vs AUS 3rd ODI)

ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मैच बुधवार को दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच से आधा घंटा पहले होगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे का सीधा प्रसारण कहां-कहां होगा? (Where to watch IND vs AUS 3rd ODI Live Telecast on TV)

टीम इंडिया और मेहमान ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर होगा। इसके अलावा फ्री डिश डीडी स्पोर्ट्स पर भी आप इसका लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

कहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग? (Where to watch IND vs AUS 3rd ODI live Streaming)

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की इस सीरीज के तीसरे व अंतिम मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी+हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

कैसी होगी चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच? (Chennai Pitch conditions for IND vs AUS 3rd ODI)

चेन्नई की पिच की बात करें तो ये ज्यादातर स्पिनर्स के लिए फायदेमंद साबित होती आई है, लेकिन यहां पर शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों का बल्ला भी गरजता देखा गया है। यहां पर वनडे में सबसे बड़ा स्कोर एसीसी एशियन इलेवन टीम के नाम दर्ज है जिसने 7 विकेट पर 337 रन बना डाले थे। जबकि सबसे छोटा स्कोर केन्या के नाम दर्ज है जो 69 रन पर सिमट गई थी।

बुधवार को कैसा होगा चेन्नई का मौसम? (Chennai Weather Report for Wednesday, 22nd March)

बुधवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबला चेन्नई में हो रहा है इसलिए फैंस के बीच बारिश को लेकर चर्चा जरूर होगी। फिलहाल मौसम की बात करें तो बुधवार को आसमान में बादल जरूर रहेंगे लेकिन तेज बारिश की आशंका नहीं है। कुछ बौछारों का अनुमान जरूर है लेकिन इससे पूरे मैच पर शायद ही ज्यादा फर्क पड़ेगा। दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेेगा जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस प्रकार हैंं

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल,ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket team): स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, जोस इंग्लिस (विकेटकीपर), एश्टन एगर, नाथन एलिस और सीन एबॉट।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited