IND vs SL 2nd ODI: भारत-श्रीलंका दूसरा वनडे मैच कब है, लाइव स्ट्रीमिंग, प्लेयर्स लिस्ट व सभी जानकारी, यहां जानिए

भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे कब और कहां खेला जाएगा, इस मैच को कब व कहां देखें, यहां जानिए सब कुछ।

भारत-श्रीलंका वनडे (AP)

मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम और मेहमान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बीच पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 67 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए तीन वनडे मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने में सफलता हासिल की। अब दोनों टीमों के बीच दूसरे वनडे मुकाबले की बारी है। मेहमान टीम के लिए ये करो या मरो का मुकाबला होगा जबकि भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज करके सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

पहले वनडे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के सामने 374 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। ये बड़ा स्कोर विराट कोहली (113) के शतक और रोहित शर्मा, शुभमन गिल के अर्धशतकों की बदौलत खड़ा हो पाया था। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने भी कड़ी टक्कर देने का प्रयास किया लेकिन वे 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 306 रन बनाने में ही सफल रहे। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों में उमरान मलिक तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। इसी साल वनडे विश्व कप होना है इसलिए दूसरे वनडे में जीत हासिल कर भारत नए साल का आगाज वनडे सीरीज जीतकर करना चाहेगी। आइए जानते हैं कि दूसरे वनडे के बारे में सभी जानकारियां।

End Of Feed