IND vs WI 1st ODI Preview: आज होगा भारत-वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच, यहां जानिए किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें और सभी खास बातें

IND vs WI 1st ODI Match Preview: टेस्ट की टक्कर के बाद अब 50 ओवर प्रारूप यानी वनडे क्रिकेट में भारत और मेजबान वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज बारबाडोस ब्रिजटाउन के केनसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। यहां पर जानिए इस मैच से जुड़ी सभी खास और अहम बातें और किन खिलाड़ियों पर रहेगी फैंस की नजरें।

IND vs WI 1st ODI, Today match preview

भारत-वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच प्रिव्यू (BCCI/WICB)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • भारत का वेस्टइंडीज दौरा 2023
  • आज शुरू होगी भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज
  • पहला वनडे मुकाबला केनसिंग्टन ओवल मैदान पर होगा

IND vs WI 1st ODI Preview: वेस्टइंडीज के खिलाफ बृहस्पतिवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस प्रारूप में अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहेंगे जबकि विकेटकीपर के स्थान के लिये ईशान किशन (Ishan Kishan) और संजू सैमसन (Sanju Samson) में मुकाबला होगा। भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 और अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप के लिये टीम संयोजन तैयार करने के मकसद से इस वनडे सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगी।

IND vs WI 1st ODI Pitch Report, Weather: यहां क्लिक करके जानिए आज के मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

दोनों टेस्ट की तरह इसमें भी भारत का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है लेकिन श्रृंखला में सूर्यकुमार, ईशान, सैमसन, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी । टी20 क्रिकेट का अपना फॉर्म वनडे में नहीं दोहरा सके सूर्यकुमार चोटिल श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी में चौथे नंबर के लिये दावा कर सकते हैं।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली श्रृंखला में लगातार तीन मैचों में पहली ही गेंद पर आउट हुए सूर्यकुमार को पहले मैच में जगह मिलने की उम्मीद है । वहीं जांघ की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन करा रहे केएल राहुल टीम में लौटने पर विकेटकीपर की भूमिका के लिये प्रबल दावेदार होंगे । उनकी गैर मौजूदगी में ईशान और सैमसन के पास दूसरे विकेटकीपर का दावा पुख्ता करने का मौका है चूंकि ऋषभ पंत विश्व कप से पहले फिट होते नहीं दिख रहे ।

सैमसन को टीम से भीतर बाहर होने की आदत है लेकिन 11 वनडे में 66 की औसत से रन बना चुके इस खिलाड़ी को उम्मीद है कि इस बार उन्हें अधिक मौके मिलेंगे । टेस्ट श्रृंखला में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले ईशान पहले मैच में विकेटकीपर होंगे जिससे मध्यक्रम में स्थान लिये सैमसन और सूर्यकुमार में मुकाबला होगा।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे जिससे रूतुराज गायकवाड़ को बाहर रहना होगा । आईपीएल के बाद से नहीं खेले उपकप्तान हार्दिक पंड्या को पांच टी20 मैचों में कप्तानी भी करनी है जिससे उन्हें वनडे श्रृंखला के दौरान कार्यभार प्रबंधन के तहत कुछ मैच से आराम भी दिया जा सकता है ।

गेंदबाजी में तेज गेंदबाज उमरान मलिक के पास यह एक और मौका है । वह सात वनडे में 13 विकेट ले चुके हैं । आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली श्रृंखला में कुलदीप यादव को चहल पर तरजीह मिली थी लेकिन इस बार चहल के पास मौका है।

IND vs WI 1st ODI Live Streaming: भारत-वेस्टइंडीज पहला वनडे कब, कहां और कैसे देखें, यहां क्लिक करके जानिए

तेज आक्रमण की कमान मोहम्मद सिराज संभालेंगे जबकि दूसरे विकल्पों में जयदेव उनादकट, मुकेश कमार और शार्दुल ठाकुर हैं । वेस्टइंडीज वनडे विश्व कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी है और दो बार की चैम्पियन टीम भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके कैरेबियाई क्रिकेट को जीवंत बनाये रखना चाहेगी ।शिमरोन हेटमायेर और ओशाने थॉमस की वापसी टीम को मजबूती देगी जो दो साल बाद लौटे हैं।

दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, एलिक अथानाजे, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायेार, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मायर्स, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिनक्लेयर, ओशाने थॉमस।

मैच का समय: भारतीय समय के मुताबिक शाम सात बजे से।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited