IND vs WI 2nd Test Preview: आज से भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट होगा शुरू, जानिए मुकाबले की सभी खास बातें

India vs West Indies 2nd Test Match Preview: भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आज से त्रिनिदाद एंड टोबागो के पोर्ट ऑफ स्पेन में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेलने उतरेंगी। टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच दमदार अंदाज में जीता था जिसके साथ ही भारत के पास 1-0 बढ़त है। अब देखना होगा कि क्या भारत दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर पाएगी या नहीं। यहां जानिए इस मैच से जुड़ी जरूरी बातें।

भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच प्रिव्यू

मुख्य बातें
  • आज से शुरू होगा भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच
  • टेस्ट सीरीज का दूसरा व अंतिम मुकाबला होगा
  • दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के पास 1-0 की बढ़त

IND vs WI 2nd Test Preview: मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ आज से शुरू हो रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में भारतीय टीम की नजरें ‘क्लीन स्वीप’ पर होंगी जबकि अजिंक्य रहाणे बड़ी पारी खेलकर अपने कैरियर को विस्तार देने की कोशिश में होंगे। यह मैच दोनों टीमों के बीच सौवां टेस्ट भी है । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि यह बड़ा मौका है और उनकी टीम पहले मैच की तरह अपना दबदबा बनाये रखने का प्रयास करेगी।

डोमिनिका में पहले मैच में भारत ने एक पारी और 141 रन से जीत दर्ज की थी । यहां कल से शुरू हो रहे टेस्ट के बाद भारत को अब दिसंबर जनवरी में ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट खेलना है । यानी रहाणे जैसे खिलाड़ियों के लिये उस श्रृंखला की टीम में चयन की दावेदारी पुख्ता करने का यह आखिरी मौका है। पिछले 18 महीने में पहला टेस्ट खेलते हुए रहाणे ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन डोमिनिका में मौके नहीं मिल सके क्योंकि भारत ने एक पारी में ही बल्लेबाजी की ।

ऐसी प्रबल संभावना है कि भारतीय टीम फिर एक ही बार बल्लेबाजी करेगी । ऐसे में रहाणे को पूरा फायदा उठाना होगा क्योंकि दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले श्रेयस अय्यर भी फिट हो जायेंगे । बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड ने इस मैच से पहले कहा था कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये भारत को रहाणे के फॉर्म में रहने की जरूरत होगी।

End Of Feed