India vs West Indies 3rd T20I Preview: आज टीम इंडिया के लिए 'करो या मरो' का टी20 मुकाबला, जानिए मैच की खास बातें
Today T20 Match, IND (INDIA) vs WI (West Indies) 3rd T20I Preview: भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। मेजबान टीम ने इस सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतने के बाद डबल बढ़त बनाई हुई है और अब तीसरा टी20 भारत के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला होगा। जानिए इस अहम टी20 मैच से जुड़ी जरूरी बातें।
भारत-वेस्टइंडीज तीसरा टी20 मैच प्रिव्यू (AP)
- इंडिया-वेस्टइंडीज तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच आज होगा
- वेस्टइंडीज की टीम दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे
- टीम इंडिया के लिए आज होगा 'करो या मरो' का मुकाबला
T20 Match Today, IND vs WI 3rd T20I Preview: वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी हार और श्रृंखला गंवाने से बचने के लिये भारतीय बल्लेबाजों को मंगलवार को तीसरे टी20 मैच में बेखौफ प्रदर्शन करना होगा। यहां की धीमी पिचें बल्लेबाजी के अनुकूल नहीं रही हैं लेकिन जैसा कि कप्तान हार्दिक पंड्या ने रविवार को कहा , भारत को 10-20 अतिरिक्त रन बनाने के तरीके तलाशने ही होंगे।
संबंधित खबरें
भारत को आखिरी बार द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला में वेस्टइंडीज ने 2016 में हराया था । यहां पांच मैचों की श्रृंखला के शुरूआती दो मैच हारने के बाद भारत 0-2 से पीछे है । इस प्रारूप में बल्लेबाजों को पहली गेंद से ही आक्रामक खेलना पड़ता है लेकिन अभी तक भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज ईशान किशन, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ऐसा नहीं कर पाये हैं।
इससे संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसे मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बना है ।वर्मा ने हालांकि शानदार पदार्पण करके पिछले देानों मैचों में उम्दा पारियां खेली । इस साल फोकस वनडे विश्व कप पर होने के बीच गिल, ईशान और सूर्यकुमार को 31 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले रन बनाने होंगे ।
हार्दिक ने रविवार को दो विकेट से मिली हार के बाद कहा ,‘‘ बल्लेबाजों को और जिम्मेदारी से खेलना होगा ।’’
भारत का बल्लेबाजी क्रम छठे नंबर तक ही है और सातवें नंबर पर हरफनमौला अक्षर पटेल उतर रहे हैं । फॉर्म में चल रहे स्पिनर कुलदीप यादव अंगूठे में सूजन के कारण रविवार को नहीं खेल सके और अभी यह देखना होगा कि वह कल फिट होते हैं या नहीं । गेंदबाजों खासकर स्पिनरों को निकोलस पूरन के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा । पूरन ने युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई का सहजता से सामना किया । पिछले मैच में अक्षर को गेंदबाजी का मौका नहीं दिया गया।
हार्दिक और अर्शदीप को दूसरे मैच में स्विंग मिली थी और यही दोनों गेंदबाजी की शुरूआत करेंगे। दो महीने बाद खेल रहे चहल प्रभावी रहे लेकिन बिश्नोई कोई कमाल नहीं कर सके । तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने काफी रन दिये जिनकी जगह आवेश खान या उमरान मलिक को उतारा जा सकता है।
IND vs WI Live Streaming: तीसरे टी20 को कब और कहां देखें, जानने के लिए क्लिक करें
दूसरी ओर वेस्टइंडीज श्रृंखला जीतने से एक मैच की दूरी पर है ।उसके शीर्षक्रम के बल्लेबाजों की नाकामी की भरपाई पूरन ने बखूबी कर दी है। पूरन और शिमरोन हेटमायेर एक बार फिर भारतीय स्पिनरों पर दबाव बनाना चाहेंगे। वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कहा ,‘‘ हमने 2016 के बाद से भारत को टी20 श्रृंखला में नहीं हराया है और यह कमी इस बार पूरी करेंगे।’’
टीमें इस प्रकार हैं
भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन , शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार ।
वेस्टइंडीज: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, शाइ होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस ।
तीसरे टी20 मैच का समय: रात आठ बजे से। टॉस 7.30 बजे होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: जानिए किस टीम ने किस प्लेयर को किया नीलामी से पहले रिटेन, ये है सभी 10 टीमों की लिस्ट
IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: हुगोनेंक-स्यूक्स की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई, अब अलसीना-रोस से होगा खिताबी मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited