IND vs WI 4th T20I Preview: आज होगा भारत-वेस्टइंडीज चौथा टी20, अमेरिका में होगा मैच, जानिए सभी खास बातें

Today Cricket Match, IND vs WI 4th T20I Preview: आज टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला अमेरिका के फ्लोरिडा में लॉडरहिल में खेला जाएगा। फिलहाल ये टी20 सीरीज वेस्टइंडीज के पक्ष में है, वे 2-1 से आगे हैं। यहां जानिए इस मुकाबले से जुड़ी कुछ खास और दिलचस्प बातें।

भारत बनाम वेस्टइंडीज चौथे टी20 का मैच प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • आज होगा भारत-वेस्टइंडीज चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला
  • वेस्टइंडीज की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है
  • अब अमेरिका में होगी टक्कर, भारत सीरीज में बराबरी करने उतरेगा
IND vs WI 4th T20I Preview, Today Cricket Match: भारतीय टीम अपने बल्लेबाजों से उम्मीद करेगी कि वे अच्छा प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और जीत से श्रृंखला बराबर करने में मदद करें। भारत भले ही तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत से श्रृंखला में बने रहने में कामयाब हुआ हो लेकिन वेस्टइंडीज अब भी श्रृंखला में 2 - 1 से आगे चल रही है। मेजबान टीम की बल्लेबाजी इकाई को लेकर चिंता अब भी बरकरार है।
सूर्यकुमार यादव को पिछले मैच में अपने आक्रामक रवैये में बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी सुखद था और तिलक वर्मा ने भी कुछ महत्वपूर्ण रन का योगदान किया था। लेकिन भारत की सलामी जोड़ी का लचर प्रदर्शन जारी रहा। भारत ने ईशान किशन को आराम देकर यशस्वी जायसवाल को टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कराया था। लेकिन लगातार तीसरे मैच में सलामी जोड़ी फिर प्रभावित नहीं कर पायी और महज छह रन ही बना सकी। जायसवाल पहले ओवर में ही तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय का शिकार हो गये।
End Of Feed