IND vs AUS ODI Series 2023 Schedule: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा, जानें कब और कहां होगा मुकाबला

India vs Australia (IND vs AUS) ODI Series 2023 Schedule, Live Streaming, Telecast: एशिया कप के बाद और वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। 22 सितंबर से 27 सितंबर के बीच होने वाले इस सीरीज में वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पास खुद को आजमाने का बेहतरीन मौका है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

रोहित शर्मा और पैट कमिंस (साभार-BCCI and ICC)

मुख्य बातें
  1. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज
  2. कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला
  3. कहां देखें इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग
IND vs AUS ODI Series Schedule, Live Streaming, Date: 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 22 सितंबर से मोहाली में होगी। एशिया कप जीत जीतने के बाद टीम इंडिया शानदार लय में नजर आ रही है और वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ खेलना उसके लिए फायदेमंद साबित होगी। 3 मैच की वनडे सीरीज के अलावा टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले दो वॉर्म-अप मैच भी खेलेगी।

रैंकिंग के लिए भी होगी दोनों में उठा-पटक

एशिया कप जीतने के बावजूद टीम इंडिया को सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ हार का रैंकिंग में नुकसान हुआ है। फिलहार टीम इंडिया नंबर 2 पर है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनड जीतते ही टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में भी नंबर वन पर पहुंच जाएगी। टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया पहले से ही नंबर वन है। वहीं ऑस्ट्रलिया को नंबर वन की कुर्सी हासिल करने के लिए टीम इंडिया के खिलाफ क्लीन स्वीप करना होगा जो मौजूदा फॉर्म को देखते हुए आसान बिल्कुल नहीं होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का कार्यक्रम (India vs Australia Series Schedule)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का आगाजा 22 सितंबर को होगा जबकि इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को खेला जाएगा।
22 सितंबर, शुक्रवार, पहला वनडे (आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली)
24 सितंबर, रविवार, दूसरा वनडे (होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर)
27 सितंबर, बुधवार, तीसरा वनडे (सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम राजकोट)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले 3 मैच की वनडे सीरीज के सभी मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होंगे।

कब और कहां देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज (India vs Australia Live Streaming)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह वनडे सीरीज टीवी पर आप स्पोर्ट्स 18 सहित कलर सिनेप्लेक्स जैसे चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आर बिना किसी सब्सक्रिप्शन के जियो सिनेमा ऐप पर देख पाएंगे वो भी 11 अलग-अलग भाषाओं में कॉमेंट्री के साथ।
पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन ,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (फिटनेस के आधार पर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड- पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जॉश हेजलवुड, जॉश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांगा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस , डेविड वार्नर, एडम जैम्पा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited