Today in Asia Cup 2023, IND vs BAN Preview: आज भारत-बांग्लादेश मैच, जानिए इस मैच से जुड़ी सभी जरूरी बातें

Asia Cup Match Today, IND (India) vs BAN (Bangladesh) Preview: आज एशिया कप 2023 में सुपर-4 की अंतिम टक्कर में भारत और बांग्लादेश आमने-सामने होंगे। भारत फाइनल में पहले ही पहुंच चुका है और बांग्लादेश इस दौड़ से बाहर है। ऐसे में आज टीम इंडिया के पास प्रयोग करने की छूट होगी। जानते हैं इस मुकाबले की खास बातें।

भारत बनाम बांग्लादेश मैच प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • आज एशिया कप 2023 में सुपर-4 का आखिरी मुकाबला
  • टीम इंडिया और बांग्लादेश की होगी भिड़ंत
  • भारत पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है

Today's match, Asia Cup 2023, IND vs BAN Preview: फाइनल में जगह पक्की कर चुकी भारतीय टीम शुक्रवार को यहां एशिया कप के ‘सुपर फोर’ मैच में पहले ही बाहर हो चुकी बांग्लादेश के खिलाफ अपने संभावित खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम गहराई से सोचेगी कि अपनी पहली पसंद की टीम को ज्यादा से ज्यादा ‘गेम टाइम’ दिया जाये या फिर अगले महीने घरेलू सरजमीं पर होने वाले विश्व कप से पहले अपने कुछ संभावित खिलाड़ियों को मौका दिया जाये।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कार्यभार प्रबंधन का यह सवाल विशेषकर गेंदबाजों के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है। जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप में अभी तक महज 12 ओवर ही गेंदबाजी की है जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ पांच और श्रीलंका के खिलाफ सात ओवर शामिल है। नेपाल के खिलाफ वह खेले ही नहीं थे।इसलिये यह बुमराह पर निर्भर करेगा कि वह एक और मुकाबले में गेंदबाजी करना चाहते हैं या फिर सीधे 17 सितंबर को फाइनल के लिए उतरेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed