IND vs NZ 1st T20: कब खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैं पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला?

भारत और न्यूजीलैंड केे बीच अब टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आगाज होने जा रहा है। आइए जानते हैं कि पहले टी20 मैच को आप कब, कहां देखें, मैच कहां पर है, कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और कैसी हैं इस सीरीज के लिए दोनों देशों की टीमें व पिच रिपोर्ट।

all you need to know about ind vs nz t20i series 2023

भारत-न्यूजीलैंड पहले टी20 के बारे में जानिए सब कुछ (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का होगा आगाज
  • रांची में होगी टी20 सीरीज की शुरुआत
  • हार्दिक पांड्या की अगुवाई में उतरेगा भारत

वनडे सीरीज के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की बारी है। तीन टी20 मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (27 जनवरी) को खेला जाना है। इस सीरीज में भारतीय टी20 टीम की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी। आइए अब यहां जानते हैं इस पहले टी20 व सीरीज के बारे में सभी जानकारियां।

India vs New Zealand 1st T20 Live Score Streaming & Telecast Online: Watch Here

कब खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैं पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला? (IND vs NZ 1st T20 Date)भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी 2023 (शुक्रवार) को खेला जाएगा।

कितने बजे खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड पहला टी20 मैच? (India vs New Zealand 1st T20 Timing)टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की इस सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी (शुक्रवार) को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। टॉस मैच से आधे घंटे पहले होगा।

किस मैदान पर खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20 मुकाबला? (IND vs NZ 1st T20I venue)भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शुक्रवार को रांची के JSCA स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

कैसी होगी पहले टी20 के लिए जेएससीए स्टेडियम की पिच और रांची का मौसम? (IND vs NZ 1st T20 Pitch Report, Weather Forecast)रांची के जेएससीए स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती आई है और टॉस जीतने वाली टीम यहां पर इस वजह से भी पहले गेंदबाजी चुनने का कदम उठाना चाहेंगी क्योंकि शाम को ओस फील्डर्स और गेंदबाजों को परेशान कर सकती है। मौसम की बात करें तो शुक्रवार को रांची में अच्छी धूप खिली रहेगी तो मैच में बारिश की बाधा का कोई सवाल नहीं है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है। मैच शाम को है इसलिए थोड़ा ठंडा अहसास रहेगा।

कब और कहां देख सकते हैं भारत-न्यूजीलैंड पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी टेलीकास्ट? (IND vs NZ 1st T20 live streaming details)भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच को आप शुक्रवार को शाम 7 बजे से टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा अगर आप मैच ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार ऐप पर देखी जा सकेगी। वहीं, डीडी स्पोर्ट्स भी टीवी पर इस मैच का सीधा प्रसारण करेगा।

टी20 सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें (IND vs NZ T20 Series Squads, Players list)भारतीय टी20 टीमः हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम मावी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार और उमरान मलिक ।

न्यूजीलैंड टी20 टीमः मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ब्लेयर टिकनर और ईश सोढ़ी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited