India vs Pakistan Match Preview: एशिया कप में आज होगा भारत-पाक महामुकाबला, जानिए इस मैच से जुड़ी हर सभी जरूरी जानकारियां

Aaj ka match, Asia Cup 2023, INDIA (IND) vs PAKISTAN (PAK) Preview: इंडिया और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप 2023 का मैच खेला जाना है। ये मैच कब शुरू होगा, कैसी होंगी टीमें, कौन है फिट, कौन अनफिट, मौसम का हाल, इसके अलावा मैच से जुड़ी तमाम अन्य जानकिरयों यहां पर जानिए।

भारत-पाकिस्तान मैच प्रिव्यू (ACC)

मुख्य बातें
  • भारत-पाकिस्तान महामुकाबला आज होगा
  • एशिया कप 2023 का सबसे बड़ा मैच
  • रोहित शर्मा और बाबर आजम आमने-सामने
Asia Cup 2023 Today's Match, IND (INDIA) vs PAK (PAKISTAN) Preview: भारत और पाकिस्तान की टीमें शनिवार को एशिया कप में आमने सामने होंगी तो यह विश्व कप के ड्रेस रिहर्सल की तरह रहेगा जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का सामना हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी की अगुवाई में पाकिस्तान के धुरंधर तेज आक्रमण से होगा। एशिया कप 50 ओवरों के प्रारूप में हो रहा है जो अक्टूबर नवंबर में भारत में होने वाले विश्व कप में भाग ले रही टीमों की तैयारी के लिये अहम होगा । वहीं आयोजकों और क्रिकेटप्रेमियों के लिये भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला सब मुकाबलों से बढकर रहता आया है।
भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को आज भी पिछले साल टी20 विश्व कप में मेलबर्न में रऊफ की गेंद पर कोहली का शानदार शॉट याद होगा । वहीं पाकिस्तानी प्रशंसक भी भूले नहीं होंगे जब शाहीन की तेज रफ्तार गेंदों का सामना करने में नाकाम रहे रोहित पगबाधा आउट हो गए थे। इस तरह के प्रदर्शन ही खिलाड़ियों को लीजैंड बनाते हैं और एशिया कप में दोनों टीमों के सितारों के पास अपने अपने देश में लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचने का एक और मौका होगा।
End Of Feed