India vs West Indies 1st T20I Preview: आज होगा भारत-वेस्टइंडीज पहला टी20 मुकाबला, जानिए इस मैच की सभी जरूरी जानकारी

IND vs WI 1st T20 Preview: टरूबा के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उतरेगी, जबकि कैरेबियाई टीम की अगुवाई करेंगे रॉवमैन पॉवेल। आइए जानते हैं इस पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से जुड़ी सभी अहम व दिलचस्प बातें।

भारत-वेस्टइंडीज पहले टी20 मैच का प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज
  • आज खेला जाएगा टी20 सीरीज का पहला मैच
  • हार्दिक पांड्या करेंगे टीम इंडिया की अगुवाई

IND vs WI 1st T20I Preview Today: वनडे सीरीज जीतने के 48 घंटे के भीतर भारतीय क्रिकेट टीम अब टी20 प्रारूप में ढलते हुए पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में बृहस्पतिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी तो युवा खिलाड़ियों के लिये यह खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा। भारत ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला 2-1 से जीती और टी20 प्रारूप में भी उसका पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है। टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के दम पर वर्मा और जायसवाल को पहली बार भारतीय टी20 टीम में मौका मिला है और वे इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे । दूसरी ओर अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने पहली बैठक में संजू सैमसन पर भरोसा जताया है जिस पर यह विकेटकीपर बल्लेबाज खरा उतरना चाहेगा । रवि बिश्नोई की टीम में वापसी हुई है जो युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के साथ स्पिन की बागडोर संभालेंगे।

End Of Feed