Mallika Sagar: जानिए कौन हैं आईपीएल 2024 नीलामी का संचालन कर रहीं मल्लिका सागर

All you need to know about IPL 2024 Auctioneer Mallika Sagar: आईपीएल 2024 की नीलामी में इस बार एक खास बात जो देखने को मिली, वो ये रही कि पहली बार आईपीएल नीलामी का संचालन एक महिला ने किया। हर जगह उनकी चर्चा है, इनका नाम है मल्लिका सागर। जानिए इनके बारे में।

कौन हैं मल्लिका सागर (Jio Cinema)

मुख्य बातें
  • कौन हैं आईपीएल 2024 नीलामीकर्ता मल्लिका सागर
  • पहली बार किसी महिला ने कराया नीलामी का संचालन
  • इससे पहले डबल्यूपीएल नीलामी भी करा चुकी हैं मल्लिका

IPL 2024 Auction, Who Is Mallika Sagar: आईपीएल 2024 की नीलामी दुबई में आयोजित हो रही है। इस बार की नीलामी में टीमें वही 10 हैं, बस आयोजन स्थल इस बार दुबई है और नीलामीकर्ता (Auctioneer) अब एक पुरुष नहीं, बल्कि पहली बार आईपीएल नीलामी का संचालन एक महिला कर रही हैं। इनका नाम है मल्लिका सागर। आइए जानते हैं उनके बारे में।

पहली बार आईपीएल नीलामी का संचालन कर रहीं मल्लिका सागर भारतीय मूल की सबसे चर्चित महिला नीलामीकर्ता हैं। कुछ ही दिन पहले उन्होंने दूसरी बार महिला प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में भी ये भूमिका निभाई थी। उनको पिछले साल डब्ल्यूपीएल के पहले संस्करण की नीलामी में पहली बार नीलामीकर्ता बनने का मौका मिला था। वैसे मल्लिका नीलामी की दुनिया में कोई नया नाम नहीं हैं। वो इससे पहले आर्ट ऑक्शनर थीं और दुनिया के कई देशों में वो अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर चुकी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक वो आर्ट कलेक्टर भी हैं।

End Of Feed