IRE vs IND 1st T20 Preview: आज होगा भारत-आयरलैंड पहला टी20, सबकी नजरें 'कप्तान' बुमराह पर, जानिए खास बातें

Cricket match Today, IRE vs IND 1st T20: आज भारतीय क्रिकेट टीम के आयरलैंड दौरे की शुरुआत होगी। भारत और मेजबान आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन टी20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला आज डबलिन में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

भारत-आयरलैंड पहला टी20 मैच प्रिव्यू (BCCI/Twitter)

मुख्य बातें
  • भारत का आयरलैंड दौरा 2023
  • भारत-आयरलैंड पहला टी20 मैच आज
  • जसप्रीत बुमराह करेंगे वापसी, होंगे टीम इंडिया के कप्तान
Today's Match, IND vs IRE 1st T20 Preview: करीब 11 महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह के फॉर्म और फिटनेस पर सभी की नजरें होंगी जब वह आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे। भारतीय टीम में आईपीएल के स्टार रूतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा है लेकिन नजरें बुमराह पर होंगी । यह तेज गेंदबाज दो महीने बाद भारत में शुरू होने वाले वनडे विश्व कप में भारत की रणनीति का अभिन्न अंग है।
भारतीय टीम के 29 साल के बुमराह को पिछले साल टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में कमर में स्ट्रेस फ्रेक्चर हुआ था। इसके बाद उनकी सर्जरी कराई गई। पांच दिन के भीतर तीन मैचों में उन्हें अधिकतम 12 ओवर डालने हैं । इस श्रृंखला से मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर, वनडे कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को पता चलेगा कि मैच फिटनेस के मामले में बुमराह की स्थिति क्या है। पचास ओवरों का प्रारूप हालांकि बिल्कुल अलग है जिसमें उन्हें दो, तीन या चार ओवर के स्पैल में दस ओवर डालने होंगे।
End Of Feed