कौन हैं WPL Auction में बिकने वाली जम्मू और कश्मीर की पहली महिला खिलाड़ी जसिया अख्तर

वुमेन प्रीमियर लीग ऑक्शन 2023 में जम्मी और कश्मीर की एकमात्र खिलाड़ी जसिया अख्तर ने इतिहास रच दिया। दरअसल वह जम्मू और कश्मीर की पहली महिला क्रिकेटर बनी जिन्हें वुमेन प्रीमियर लीग ऑक्शन में खरीदा गया। अख्तर एक बैटर हैं और उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बेस प्राइस में खरीदा।

जम्मू और कश्मीर की पहली महिला क्रिकेटर जसिया अख्तर

भारत में होने वाले पहले वुमेन प्रीमियर लीग से पहले, 13 फरवरी को ऑक्शन का आयोजन किया गया, जिसमें 87 खिलाड़ियों को 5 अलग-अलग टीम ने खरीदा। कई खिलाड़ियों को उम्मीद से ज्यादा पैसे मिले तो कई ऐसे भी रहे जिन्हें खरीददार नहीं मिला। लेकिन इन सब के बीच एक खिलाड़ी जसिया अख्तर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। जसिया जम्मू और कश्मीर की पहली महिला क्रिकेटर बनी जो वुमेन प्रीमियर लीग में खरीदी गई।

दिल्ली ने बेस प्राइस में खरीदाजम्मू और कश्मीर के शोपिया जिले की रहने वाली जसिया को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उनके बेस प्राइस 20 लाख की कीमत पर खरीदा। हालांकि, वर्तमान में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो जम्मू और कश्मीर के हैं और क्रिकेट में अपना नाम बना रहे हैं। वर्तमान में उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार से सबको अपना फैन बनाया है। लेकिन महिला क्रिकेटर के तौर पर जसिया ने निश्चितरुप से अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है।

34 साल की जसिया बल्लेबाजी करती हैं। जम्मू और कश्मीर में महिला क्रिकेटर के लिए आधारभूत सुविधाओं की कमी है और इसलिए वह पंजाब की तरफ से नेशनल इवेंट में खेलती हैं।

End Of Feed