IPL 2024: कोलकाता के लिए धूम मचाने के बाद हर्षित राणा ने बताया अपना लक्ष्य, जानिए उनके बारे में

All You Need To Know About KKR bowler Harshit Rana: रविवार रात लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी से प्रभावित किया। उन्होंने 3 विकेट लिए और सुर्खियों में आ गए। हर्षित ने मैच के बाद अपना अगला लक्ष्य भी जाहिर कर दिया है। आइए जानते हैं हर्षित राणा के बारे में सब कुछ।

Harshit Rana Wants To Play For India

भारत के लिए खेलना चाहते हैं हर्षित राणा (AP)

मुख्य बातें
  • कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल 2024 में बड़ी जीत
  • लखनऊ सुपर जायंट्स को करारी मात दी
  • तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने सबको किया प्रभावित
All You Need To Know About Harshit Rana: आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पिछली रात एक बड़ा मुकाबला हुआ जिसमें केकेआर ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया। इस जीत में कई खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही जिसमें सुनील नरायन (Sunil Narine) सबसे आगे रहे। लेकिन एक और खिलाड़ी ऐसा था जिसने अपना प्रभाव छोड़ा और लोग अब उसे भविष्य के क्रिकेट स्टार के रूप में देखने भी लगे हैं, हम बात कर रहे हैं हर्षित राणा की। इस तेज गेंदबाज ने लखनऊ के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई।
लखनऊ को इस मैच में अपने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी हार (98 रन से) का सामना करना पड़ा। मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया जो इस सीजन में इकाना क्रिकेट स्टेडियम का सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ। जवाब में उतरी मेजबान लखनऊ की टीम ने शुरुआत में एक विकेट गिरने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stonis) के दम पर पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन इन दोनों के आउट होते ही पूरी टीम लड़खड़ाती चली गई और 16.1 ओवर में ही 137 रन पर पूरी टीम ऑल-आउट हो गई।

केकेआर के गेंदबाजों का कमाल, हर्षित राणा चमके

इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने जमकर धूम मचाई जिसमें हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट झटके, आंद्रे रसेल ने 2 विकेट हासिल किए जबकि मिचेल स्टार्क और सुनील नरायन ने 1-1 विकेट झटका। इस दौरान हर्षित राणा ने अपनी रफ्तार से सबका दिल जीता। राणा ने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल, ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और रवि बिश्नोई को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अपने 3.1 ओवर में राणा ने सिर्फ 24 रन लुटाए।

'भारत के लिए खेलना चाहता हूं'

मैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के इस तेज गेंदबाज ने कहा, "मेरा लक्ष्य भारत के लिए खेलना है। लेकिन मैं जिस भी फ्रेंचाइजी के लिए खेलता हूं, उसकी तरफ से अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करता हूं। अगर मेरा चयन होता है तो वो सिर्फ और सिर्फ मेरे प्रदर्शन के आधार पर होगा।" अब तक हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में 9 मैच खेलते हुए 14 विकेट झटके हैं। वो इस सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सुनील नरायन के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं।

कौन हैं हर्षित राणा?

हर्षित राणा बेशक आईपीएल 2024 में ज्यादा चमकते नजर आ रहे हैं लेकिन पिछले दो सालों से ये नाम भारतीय क्रिकेट में चर्चा का विषय रहा है। इस 22 वर्षीय तेज गेंदबाज का जन्म 22 दिसंबर 2001 को दिल्ली में हुआ था। वो घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं और दिल्ली की अंडर-19 टीम के साथ-साथ नॉर्थ जोन टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 2022 में डेब्यू किया था और तब से वो कुल 7 मैचों में 28 प्रथम श्रेणी विकेट ले चुके हैं। इस दौरान एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन सुर्खियां बना था जब उन्होंने 41 रन देकर 7 विकेट झटके थे। लिस्ट-ए क्रिकेट के 14 मैचों में 22 विकेट और टी20 क्रिकेट के 21 मैचों में वो 23 विकेट ले चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited