IPL 2024, LSG vs MI Preview: आईपीएल 2024 में कल खेला जाएगा लखनऊ और मुंबई के बीच अहम मैच, जानिए क्या हैं खास बातें

LSG vs MI Preview: आईपीएल 2024 में मंगलवार शाम को एक अहम मुकाबला खेला जाना है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से होगी। इस मैच की अहमियत इसलिए ज्यादा है क्योंकि दोनों टीमों में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या जैसे कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह संदेह के घेरे में है। टीम का ऐलान जल्द हो सकता है।

लखनऊ-मुंबई मैच प्रिव्यू

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में एक और अहम मैच
  • मुंबई इंडियंस की टक्कर मेजबान लखनऊ से होगी
  • टी20 विश्व कप टीम के ऐलान से पहले सचेत हैं दावेदार

LSG vs MI Preview: टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम के चयन से पहले केएल राहुल के लिये दूसरे विकेटकीपर के रूप में चयन का दावा पुख्ता करने का एक और मौका होगा जब उनकी कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में मंगलवार को मुंबई इंडियंस से खेलेगी।

टी20 क्रिकेट में राहुल का स्ट्राइक रेट चिंता का सबब रहा है । पावरप्ले में फील्डिंग पाबंदियों के बावजूद राहुल आईपीएल में धीमी शुरूआत करते आये हैं । उन्होंने हालांकि इस सत्र में इसमें बदलाव किया । अभी तक वह 2024 सत्र में 144.27 की औसत से 378 रन बना चुके हैं । वैसे ऋषभ पंत का स्ट्राइक रेट 160 . 60 और संजू सैमसन का 161.08 रहा है ।

पंत की जगह टी20 विश्व कप टीम में लगभग पक्की है चूंकि विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है । वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिये आक्रामक पारियां खेलकर संजू ने भी अपना दावा मजबूती से रखा है । ऐसे में राहुल को अधिक आक्रामक खेलना होगा ताकि उनकी टीम बड़ा स्कोर बना सके और वह भी अपना दावा मजबूत कर सके।

End Of Feed