Today's Match in World Cup 2023, NZ vs NED Preview: आज न्यूजीलैंड-नीदरलैंड मैच, जानिए मुकाबले की खास बातें

World Cup 2023 Today's Match, NZ vs NED Preview: विश्व कप 2023 में आज नीदरलैंड की टक्कर पिछले विश्व कप की रनर-अप टीम न्यूजीलैंड से होगी। कीवी टीम ने पहले मैच में विश्व चैंपियन इंग्लैंड को मात दी थी, जबकि नीदरलैंड को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। अब देखते हैं आज क्या होता है। यहां जानिए इस मुकाबले की अहम बातें।

World Cup 2023 Today Match, NZ vs NED Preview

आज विश्व कप में न्यूजीलैंड-नीदरलैंड मैच (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आज वनडे विश्व कप 2023 का छठा मुकाबला
  • हैदराबाद में न्यूजीलैंड और नीदरलैंड की टक्कर
  • डच टीम के लिए कीवी टीम से पार पाना आसान नहीं होगा

World Cup 2023 Today Match, NZ vs NED Preview: विश्व कप में अपना अपना पहला मुकाबला खेल चुके न्यूजीलैंड और नीदरलैंड सोमवार को एक बेमेल से मुकाबले में एक दूसरे के आमने सामने होंगे। न्यूजीलैंड ने बृहस्पतिवार को पहले मैच में गत चैम्पियन इंग्लैंड को नौ विकेट से हराकर अपने इरादे जाहिर कर दिये। इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 282 रन बनाये जिसे न्यूजीलैंड ने 36 . 2 ओवर में हासिल कर लिया । डेवोन कोंवे (नाबाद 152) और रचिन रविंद्र (123 नाबाद) ने आक्रामक पारियां खेली।

NZ vs NED LIVE: न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स मैच का ताजा अपडेट यहां देखें

न्यूजीलैंड ने अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन के बिना जीत हासिल की । आईपीएल के दौरान लगी चोट के कारण विलियमसन पहला मैच नहीं खेल सके।न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने संकेत दिया कि विलियमसन डच टीम के खिलाफ मैच के लिये भी पूरी तरह फिट नहीं है । ऐसे में टॉम लाथम ही कप्तानी की बागडोर संभालेंगे।स्टीड ने रविवार को कहा ,‘‘ केन तेजी से ठीक हो रहा है लेकिन अभी फील्डिंग करने की स्थिति में नहीं है । हमें यकीन है कि वह तीसरा मैच खेलेगा । अभ्यास सत्र के बाद हम अंतिम एकादश फाइनल करेंगे । जहां तक केन का सवाल है तो हमें उम्मीद है कि वह तीसरे मैच से खेल सकेगा ।’ अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी का चुना जाना भी तय नहीं है क्योंकि वह अंगूठा टूटने के बाद उबर नहीं सके हैं । तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन फिटनेस टेस्ट में खरे उतरने पर खेल सकेंगे।

World Cup 2023, NZ vs NED Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे देखें न्यूजीलैंड-नीदरलैंड के बीच मुकाबला?

डच टीम को पहले मैच में पाकिस्तान ने 81 रन से हराया । वैसे डच टीम ने पावरप्ले में पाकिस्तान के तीन विकेट चटका दिये थे । उसके सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और बास डी लीडे ने अर्धशतक भी बनाये। दोनों टीमों के बीच इस प्रारूप में अब तक चार मुकाबले हुए हैं जिसमें न्यूजीलैंड विजयी रही ।

दोनों टीमें

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन, शारिज अहमद, साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट, वेस्ली बारेसी और साकिब जुल्फिकार।

World Cup 2023, NZ vs NED Pitch Report, Weather: न्यूजीलैंड-नीदरलैंड मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का पूरा हाल, यहां जानिए

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कोंवे, विल यंग, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी और केन विलियमसन (मैच में उपलब्ध नहीं)।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited