Today's Match in World Cup 2023, NZ vs NED Preview: आज न्यूजीलैंड-नीदरलैंड मैच, जानिए मुकाबले की खास बातें

World Cup 2023 Today's Match, NZ vs NED Preview: विश्व कप 2023 में आज नीदरलैंड की टक्कर पिछले विश्व कप की रनर-अप टीम न्यूजीलैंड से होगी। कीवी टीम ने पहले मैच में विश्व चैंपियन इंग्लैंड को मात दी थी, जबकि नीदरलैंड को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। अब देखते हैं आज क्या होता है। यहां जानिए इस मुकाबले की अहम बातें।

आज विश्व कप में न्यूजीलैंड-नीदरलैंड मैच (AP)

मुख्य बातें
  • आज वनडे विश्व कप 2023 का छठा मुकाबला
  • हैदराबाद में न्यूजीलैंड और नीदरलैंड की टक्कर
  • डच टीम के लिए कीवी टीम से पार पाना आसान नहीं होगा
World Cup 2023 Today Match, NZ vs NED Preview: विश्व कप में अपना अपना पहला मुकाबला खेल चुके न्यूजीलैंड और नीदरलैंड सोमवार को एक बेमेल से मुकाबले में एक दूसरे के आमने सामने होंगे। न्यूजीलैंड ने बृहस्पतिवार को पहले मैच में गत चैम्पियन इंग्लैंड को नौ विकेट से हराकर अपने इरादे जाहिर कर दिये। इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 282 रन बनाये जिसे न्यूजीलैंड ने 36 . 2 ओवर में हासिल कर लिया । डेवोन कोंवे (नाबाद 152) और रचिन रविंद्र (123 नाबाद) ने आक्रामक पारियां खेली।
न्यूजीलैंड ने अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन के बिना जीत हासिल की । आईपीएल के दौरान लगी चोट के कारण विलियमसन पहला मैच नहीं खेल सके।न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने संकेत दिया कि विलियमसन डच टीम के खिलाफ मैच के लिये भी पूरी तरह फिट नहीं है । ऐसे में टॉम लाथम ही कप्तानी की बागडोर संभालेंगे।स्टीड ने रविवार को कहा ,‘‘ केन तेजी से ठीक हो रहा है लेकिन अभी फील्डिंग करने की स्थिति में नहीं है । हमें यकीन है कि वह तीसरा मैच खेलेगा । अभ्यास सत्र के बाद हम अंतिम एकादश फाइनल करेंगे । जहां तक केन का सवाल है तो हमें उम्मीद है कि वह तीसरे मैच से खेल सकेगा ।’ अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी का चुना जाना भी तय नहीं है क्योंकि वह अंगूठा टूटने के बाद उबर नहीं सके हैं । तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन फिटनेस टेस्ट में खरे उतरने पर खेल सकेंगे।
End Of Feed