IPL 2024, RCB vs GT Preview: इन दोनों टीमों के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला, जानिए इस मैच की जरूरी बातें

IPL 2024, RCB vs GT Match Preview: शनिवार को आईपीएल 2024 में एक बड़ा मुकाबला खेला जाएगा जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी। ये दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। जानिए इस बड़े मुकाबले की खास बातें और क्या कहते हैं समीकरण।

बैंगलोर-गुजरात आईपीएल मैच प्रिव्यू

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में शनिवार का मुकाबला
  • शनिवार को आमने-सामने बैंगलोर और गुजरात
  • दोनों टीमों के लिए होगा करो या मरो का मुकाबला

IPL 2024, RCB vs GT Preview: समीकरणों के आधार पर अभी भी प्लेआफ की दौड़ से बाहर नहीं हुई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस को अपनी थोड़ी बहुत उम्मीदें भी कायम रखने के लिये शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू दस मैचों में छह अंक लेकर तालिका में सबसे नीचे है जबकि टाइटंस दस मैचों में आठ अंक लेकर आठवें स्थान पर है।

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (10 अंक) की पिछले मैच में हार के बाद इन दोनों टीमों की उम्मीदें बंधी है । दोनों को बखूबी पता है कि दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहने की बजाय खुद अपने अभियान को ढर्रे पर लाना होगा। अपने मैदान पर खेल रही आरसीबी के लिये विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं जो इस सत्र में 500 रन पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने । आरसीबी को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

गेंदबाजों ने हालांकि मेजबान को निराश किया है । मोहम्मद सिराज , यश दयाल, कर्ण शर्मा और स्वप्निल सिंह कोई भी प्रभावित नहीं कर सका है । बल्लेबाजों की ऐशगाह चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर उन्हें गुजरात के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना होगा हालांकि अभी तक वे एक ईकाई के रूप में अच्छा नहीं खेल सके हैं । इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी ने पिछले दो मैचों में उसे हराया है।

End Of Feed