आज श्रीलंका-पाक के बीच करो या मरो का मुकाबला, जो जीता फाइनल में भारत से टक्कर

एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड का आज बहुत बड़ा मैच होने जा रहा है। इसे सेमीफाइनल की नजर से देखा जा सकता है। पाकिस्तान और मेजबान श्रीलंका आमने-सामने होंगे, जो जीता, वही फाइनल में जगह बनाकर भारत से खिताब के लिए टक्कर ले सकेगा।

श्रीलंका-पाकिस्तान मैच प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • एशिया कप 2023 में आज का मुकाबला
  • पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच पर सबकी नजरें
  • जीतने वाली टीम फाइनल में भारत से खेलेगी
चोटों से जूझ रहा पाकिस्तान और अपने कुछ खिलाड़ियों के उत्साहजनक प्रदर्शन से आत्मविश्वास हासिल करने वाला श्रीलंका एशिया कप एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए गुरुवार को यहां एक दूसरे का सामना करेंगे। पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के दो-दो अंक हैं और इस तरह से गुरुवार को होने वाला मैच एक तरह से नॉकआउट मैच बन गया है जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम 17 सितंबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी।
भारत मंगलवार को सुपर चार के मैच में श्रीलंका को 41 रन से हराकर पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अभी चार अंक लेकर शीर्ष पर है। पाकिस्तान की टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है और पूरी संभावना है कि उसके प्रमुख तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह श्रीलंका के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे।
End Of Feed