IPL 2024 Qualifier 2, SRH vs RR Preview: सनराइजर्स हैदराबाद-राजस्थान रॉयल्स दूसरे क्वालीफायर मैच के बारे में सब कुछ जानिए

All You Need To Know About IPL 2024 Qualifier-2, SRH vs RR Preview: आईपीएल 2024 में शुक्रवार (24 May 2024) को दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाएगा जहां टक्कर होगी सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की। दोनों टीमें में जो जीता उसे फाइनल में एंट्री मिलेगी। इस मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारियां यहां जानिए।

सनराइजर्स हैदराबाद-राजस्थान रॉयल्स मैच प्रिव्यू

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला
  • सनराइजर्स हैदराबाद-राजस्थान रॉयल्स मैच
  • विजेता को मिलेगा फाइनल का टिकट

IPL 2024 Qualifier 2, SRH vs RR Preview: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए शुक्रवार को जब यहां दूसरे क्वालीफायर में आमने-सामने होंगी तो यह आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ पावर हिटर ट्रेविड हेड और अभिषेक शर्मा तथा युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन की चतुर स्पिन जोड़ी के बीच मुकाबला भी होगा।

हेड और अभिषेक की जोड़ी आक्रामक बल्लेबाजी को नए स्तर तक ले गई है और इस जोड़ी को प्रशंसकों से ‘ट्रेविषेक’ नाम मिला है। हेड ने मौजूदा सत्र में 199.62 के स्ट्राइक रेट से 533 रन बनाए हैं जबकि अभिषेक के नाम पर 207.04 के स्ट्राइक रेट से 470 रन दर्ज हैं। दोनों ने मिलकर अब तक 72 छक्के और 96 चौके मारे हैं।

इसके अलावा सनराइजर्स के पास हेनरिक क्लासेन (180 के स्ट्राइक रेट से 413 रन) के रूप में एक बेहतरीन बल्लेबाज है जो 34 छक्के मारे चुके हैं।उप्पल या कोटला या वानखेड़े की तुलना में चेपक में खेलना हालांकि बिलकुल अलग होगा क्योंकि यहां गेंद रुककर आती है और आते ही बड़े शॉट खेलना आसान नहीं होता।

End Of Feed