Today's Match, IND vs AUS WTC Final Preview: आज से होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया महामुकाबला, जानिए इस फाइनल मैच की सभी खास बातें

Today cricket match, ICC WTC Final 2023, India vs Australia Preview: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज लंदन के द ओवल मैदान पर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला टेस्ट क्रिकेट की प्रतिष्ठित ट्रॉफी 'टेस्ट मेस' के लिए होगा, जो इस फॉर्मेट में बादशाहत को दर्शाएगी। आइए जानते हैं इस पांच दिवसीय टेस्ट मुकाबले के बारे में सभी जरूरी बातें।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच प्रिव्यू (ICC)

मुख्य बातें
  • आज शुरू होगा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023
  • लंदन के ओवल मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत
  • टेस्ट में बादशाहत हासिल करने की धाकड़ रेस

Today match, IND vs AUS WTC Final 2023 Preview: भारत की कौशल और जज्बे से भरी टीम बुधवार से जब यहां ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में उतरेगी तो उसकी नजरें आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) खिताब के एक दशक के सूखे को खत्म करने पर टिकी होंगी। रोहित शर्मा भी अपनी कप्तानी में कुछ आईसीसी चैंपियनशिप्स जीतने की ख्वाहिश जता चुके हैं।

डब्ल्यूटीसी के पिछले दो चक्र में भारत सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाली टीम रहा है और पिछले 10 साल में सफेद गेंद के लगभग सभी बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बनाने में सफल रहा लेकिन इसके बावजूद खिताब नहीं जीत पाया। भारत ने पिछला आईसीसी खिताब 2013 में इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्रॉफी के रूप में जीता था। इसके बाद भारत को तीन बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा जबकि टीम चार बार सेमीफाइनल में हारी। टीम 2021 टी20 विश्व कप के शुरुआती दौर से ही बाहर हो गई।

End Of Feed