न सुनें रेडियो न पढ़ें अखबार, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने दी ऑस्ट्रेलिया को अनोखी सलाह

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 0-2 से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलिया टीम को एलन बॉर्डर ने एक अनोखी सलाह दी है। तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले एलन बॉर्डर ने अपनी टीम को एक अनोखी सलाह दी है, जिससे वह आलोचना से दूर रह सकें।

पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया टीम

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम 2-0 से आगे है। पहले नागपुर और फिर दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उसको देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलन बॉर्डर बेहद नाराज हैं। दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने एक सेशन में अपने 9 विकेट गंवा दिए। 9 में से 5 बल्लेबाज स्वीप और रिवर्स स्वीप करते हुए आउट हुए। नतीजा रवींद्र जडेजा ने 42 रन देकर 7 विकेट लिए और टेस्ट करियर का बेस्ट स्पेल डाल दिया। 7 में से 5 खिलाड़ियों को उन्होंने बोल्ड किया।

अब ऑस्ट्रेलिया टीम यहां से सीरीज जीत नहीं सकती, लेकिन उसके पास सीरीज को ड्रॉ कराने का मौका है। यदि ऑस्ट्रेलिया टीम ऐसा करना चाहती है तो उसे एलन बॉर्डर की एक सलाह माननी होगी।

एलन बॉर्डर ने दी अनोखी सलाहएलन बॉर्डर ने अगले कुछ दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को न रेडियो सुनने और न ही अखबार पढ़ने कहा है, जिससे कि वह अपने आस-पास हो रहे आलोचना से दूर रह सकें। फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए एलन बॉर्डर ने कहा 'उन्हें अगले कुछ दिनों के लिए रेडियो ऑफ कर देना चाहिए और अखबार पढ़ना बंद कर देना चाहिए। इसके अलावा उन्हें बैठ कर स्पिन गेंदबाजी को खेलने के तरीके पर मंथन करना चाहिए।

End Of Feed