IND vs ENG: भारतीय पिच पर सफल होने के लिए इंग्लैंड गेंदबाज को डोनाल्ड का गुरु मंत्र
IND vs ENG: 25 जनवरी से भारत बनाम इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। इससे पहले दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने भारतीय पिच पर गेंदबाजी को लेकर इंग्लैंड के गेंदबाजों को सलाह दी है।

एलन डोनाल्ड और स्टुअर्ट ब्रॉड (साभार-Instagram)
दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज एलेन डोनाल्ड ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को सलाह दी कि आगामी टेस्ट श्रृंखला में स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित भारतीय बल्लेबाजी लाइन अप का मुकाबला करने का उनका मंत्र फुल लेंथ गेंद डालना और स्टंप पर गेंदबाजी करना होना चाहिए। डोनाल्ड ने 1996 और 1999-2000 में भारत का दौरा किया था। पर दूसरे दौरे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 2-0 से पराजित किया था जिसमें डोनाल्ड, शॉन पोलाक, नैन्टी हेवार्ड और जाक कैलिस मौजूद थे।
डोनाल्ड ने उस श्रृंखला के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को आउट किया था। अब वह गेंदबाजी कोच हैं तो डोनाल्ड से पूछा गया कि जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिन्सन और अन्य गेंदबाजों के लिए क्या चीज कारगर हो सकती है तो उन्होंने कहा, ‘‘हैन्सी क्रोन्ये तब कप्तान थे तो हमारी मानसिकता हमेशा आक्रमण करने की होती थी। कोच (दिवंगत) बॉब वूल्मर को हमसे कहीं ज्यादा भारत में खेलने का अनुभव था।’’
डोनाल्ड ने एसएी20 द्वारा करायी गयी बातचीत के दौरान पीटीआई से कहा, ‘‘ हम हमेशा जिस बारे में बात करते थे वो नयी गेंद से पहले 25 से 30 ओवर डालने के बारे में होती थी। फुल लेंथ गेंद, स्टंप पर गेंदबाजी करना और मैदान पर ‘स्ट्रेट’ क्षेत्ररक्षण अहम होता था। ’’ उन्होंने काह, ‘‘हम जानते थे कि पिच से ज्यादा मदद नहीं होने वाली इसलिए प्रत्येक गेंद पर स्टंप पर डालना अहम होता। और अगर थोड़ी स्विंग है तो सिर्फ इसी चीज पर आपको काम करना होगा। ’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

CSK vs MI SRH vs RR Aaj Ka Match Kaun Jitega: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आज का मैच कौन जीतेगा

Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली निकले सबसे आगे, रनों की रेस में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

who Won Yesterday IPL Match 22 March 2025, KKR Vs RCB: कल का मैच कौन जीता? RCB vs KKR, केकेआर बनाम आरसीबी चैंपियंस ट्रॉफी मैच में बेंगलुरू ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

KKR vs RCB Highlights: आरसीबी की विजयी शुरुआत, 2 साल बाद दी केकेआर को मात

Virat Kohli Records: दो साल बाद केकेआर के खिलाफ आरसीबी ने दर्ज की जीत, पहले ही मैच में विराट ने रच दिया इतिहास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited