PCA अध्यक्ष चहल के खिलाफ शिकायत, हितों के टकराव का मामला
PCA Chief, conflict of interest: शिकायत की प्रति में दावा किया गया है कि पीसीए अध्यक्ष के व्यावसायिक हितों को देखने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट कंपनी को कथित तौर पर राज्य संघ का ऑडिटिंग का कार्य करने के लिए नियुक्त किया गया है जो हितों का टकराव है। अब देखना ये होगा कि मामला कहां तक जाता है।
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) के अध्यक्ष गुलजारिंदर चहल पर हितों के टकराव का आरोप लगाया जा रहा है। एक जिला इकाई के प्रमुख ने लोकपाल सह आचरण अधिकारी न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) इंदरजीत सिंह के समक्ष उनकी शिकायत की है।
पीटीआई के पास मौजूद शिकायत की प्रति में दावा किया गया है कि पीसीए अध्यक्ष के व्यावसायिक हितों को देखने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट कंपनी को कथित तौर पर राज्य संघ का ऑडिटिंग का कार्य करने के लिए नियुक्त किया गया है जो हितों का टकराव है।
मोहाली जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह द्वारा दायर शिकायत में कहा गया है, ‘‘वर्तमान शिकायत का आधार मौजूदा अध्यक्ष गुलजारिंदर सिंह चहल द्वारा पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) के नियमों का उल्लंघन है।’’
शिकायत के अनुसार, ‘‘उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 2022-23 सत्र के लिए पीसीए के ऑडिटर के रूप में मेसर्स अजय अलीपुरिया एंव कंपनी, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को नियुक्त किया है। अध्यक्ष का उनके द्वारा नियुक्त लेखा परीक्षकों के साथ व्यक्तिगत और पूर्व व्यावसायिक संबंध है।’’
शिकायत में कहा गया है कि पारिश्रमिक 10 लाख रुपये तय किया गया और यह भी आरोप लगाया गया कि ऑडिटर की नियुक्ति के दौरान ‘‘कोई उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया’’।
शिकायतकर्ता ने लोकपाल से कहा है कि गुलजारिंदर ने न केवल ‘‘पीसीए के नियमों/संविधान का उल्लंघन किया है बल्कि उन्होंने संघ के विश्वास को भी तोड़ा है और अब पीसीए के अध्यक्ष के रूप में बने रहने के योग्य नहीं हैं।’’
गुलजारिंदर को टिप्पणी करने के लिए कहा तो उन्होंने स्वीकार किया कि लोकपाल के पास शिकायत की गई है लेकिन वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।
उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि यह मामला लोकपाल के विचाराधीन है इसलिए मेरे लिए कोई बयान जारी करना उचित नहीं होगा।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी
Neeraj Chopra Wedding: विवाह बंधन में बंधे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, जानिए कौन बनी उनकी दुल्हन
Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, विंडीज को दी करारी मात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited