अच्छी टीम के खिलाफ पहले खेलना हमेशा एडवांटेज, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के शेड्यूल पर बोले-सुनील गावस्कर

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के वर्ल्ड कप शेड्युूल को लेकर प्रतिक्रिया दी है। 5 अक्टूबर ने 19 नवंबर के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने सफर की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। इस मुकाबले को लेकर सुनील गावस्कर ने प्रतिक्रिया दी है।

SUNIL GAVASKAR

सुनील गावस्कर (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • टीम इंडिया वर्ल्ड कप शेड्यूल
  • भारत के मुकाबलों पर सुनील गावस्कर की प्रतिक्रिया
  • 8 अक्टूबर को टीम इंडिया करेगी वर्ल्ड कप का आगाज

भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा हो गई है। 5 अक्टूबर ने 19 नवंबर के बीच होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में टीम इंडिया अपना आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। रविवार को होने वाला यह मैच चेन्नई के एमए चदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

ऐसे में सवाल उठता है कि पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उतरा अच्छा होगा या नहीं, क्योंकि ऐसे बड़े मंच पर आप हमेशा जीत के साथ आगाज करना चाहते हैं। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के शेड्यूल को लेकर और पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के सवाल पर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने प्रतिक्रिया दी है।

कठिन मुकाबलों पर सुनील गावस्कर

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए उन्होंने कहा 'बतौर होस्ट यदि हम हार के साथ शुरुआत करते हैं तो बाद में हमारे पास मौके होंगे। यह इसकी तुलना में ज्यादा मुश्किल होगा जब आपको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिर में मस्ट विन मैच में उतरना पड़े। मुझे लगता है कि यह हमेशा एडवांटेज होता है कि आप बड़ी टीम के खिलाफ शुरुआत करें। यदि आप कमजोर टीम के साथ बाद में खेलेंगे तो आपको पता होगा कि आप किस रणनीति के साथ उतरना चाहते हैं।

टीम इंडिया के बड़े मैच

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के बड़े मुकाबलों की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को अपना आगाज करेगी। उसके बाद 15 अक्टूबर को पाकिस्तान, 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड, 29 अक्टूबर को इंग्लैंड और 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मुकाबला 11 नवंबर को क्वालीफायर के साथ खेलेगी।

1983 वर्ल्ड कप का दिया उदाहरणइसके लिए उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप का उदाहरण दिया जब टीम इंडिया पहली बार चैंपियन बनी थी। उन्होंने कहा '1983 में हम अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे। दो दिन तक चले मुकाबलें में हमने उन्हें हराया और इस जीत से हमारा विश्वास बढ़ा। इससे पहले हमने वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं किया था। इससे पहले हमने एक भी मुकाबला नहीं जीता था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited