अच्छी टीम के खिलाफ पहले खेलना हमेशा एडवांटेज, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के शेड्यूल पर बोले-सुनील गावस्कर

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के वर्ल्ड कप शेड्युूल को लेकर प्रतिक्रिया दी है। 5 अक्टूबर ने 19 नवंबर के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने सफर की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। इस मुकाबले को लेकर सुनील गावस्कर ने प्रतिक्रिया दी है।

सुनील गावस्कर (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • टीम इंडिया वर्ल्ड कप शेड्यूल
  • भारत के मुकाबलों पर सुनील गावस्कर की प्रतिक्रिया
  • 8 अक्टूबर को टीम इंडिया करेगी वर्ल्ड कप का आगाज

भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा हो गई है। 5 अक्टूबर ने 19 नवंबर के बीच होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में टीम इंडिया अपना आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। रविवार को होने वाला यह मैच चेन्नई के एमए चदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

ऐसे में सवाल उठता है कि पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उतरा अच्छा होगा या नहीं, क्योंकि ऐसे बड़े मंच पर आप हमेशा जीत के साथ आगाज करना चाहते हैं। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के शेड्यूल को लेकर और पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के सवाल पर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने प्रतिक्रिया दी है।

कठिन मुकाबलों पर सुनील गावस्कर

End Of Feed