Womens T20 WC 2024: बांग्लादेश में क्यों नहीं होना चाहिए विश्व कप का आयोजन? एलिसा हिली ने बताई वजह

Womens T20 World Cup 2024: अक्टूबर से खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन कहां किया जाएगा इसे लेकर अभी तक असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हिली ने बांग्लादेश में इसे कराने के खिलाफ आवाज उठाई है।

एलिसा हिली (फोटो- ANI)

Womens T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली के मुताबिक अक्टूबर में बांग्लादेश में महिला टी20 विश्व कप खेलना शायद सही नहीं होगा क्योंकि इससे देश पर बहुत दबाव पड़ेगा जो अब भी बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और विरोध-प्रदर्शनों से उबर रहा है जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे।

देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया था और भारत भाग गई जबकि नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया है।महिला टी20 विश्व कप तीन से 19 अक्टूबर तक बांग्लादेश में होना है जिसमें गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सहित 10 टीमें भाग लेंगी।

वहां खेलना मुश्किल लग रहा है- एलिसा हिली

‘एएपी’ के अनुसार एलिसा ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा कि' मुझे इस समय वहां खेलने के बारे में सोचना मुश्किल लग रहा है, एक इंसान के तौर पर मुझे लगता है कि ऐसा करना गलत होगा।यह ऐसे देश से संसाधन छीनना होगा जो काफी संघर्ष कर रहा है। उन्हें उन सभी लोगों की जरूरत है जो मर रहे लोगों की मदद के लिए वहां पहुंच सकें।'

End Of Feed