एमएस धोनी का धुरंधर अब करेगा राजनीति, थामा वाईएसआर कांग्रेस का दामन
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल 2023 का खिताब जीतने वाले अंबाती रायुडू ने राजनीति के मैदान पर अपनी दूसरी पारी शुरू की है। उन्होंने मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की मौजूदगी में वाईएसआर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
अंबाती रायुडू जगनमोहन रेड्डी के साथ(साभार ANI)
हैदराबाद: एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले सीजन तक आईपीएल में खेलने वाले बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने राजनीति के मैदान पर नई पारी शुरू करने का फैसला किया है। आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले अंबाती रायुडू ने सत्तारूढ़ दल वाईएसआर कांग्रेस की सदस्यता गुरुवार को ग्रहण की।
आईपीएल 2023 के बाद लिया संन्यास
अंबाती रायुडू साल 2023 में पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य थे। उनका क्रिकेट करियर शानदार रहा है। साल 2019 में वनडे विश्व कप में खेलने का मौका उनके हाथ से निकल गया था। इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। बाद में उन्होंने प्रथमश्रेणी और घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया और आईपीएल में खेलना जारी रखा।
वाईएसआर कांग्रेस का थामा दामन
आईपीएल 2023 से पहले ही रायुडू ने ऐलान कर दिया था कि ये उनका आखिरी सीजन होगा। इसके बाद उनके राजनीति में करियर शुरू करने की पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं। मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के उनकी निकटता हमेशा से सुर्खियां बटरोती रही हैं। ऐसे में उन्होंने राजनीति के मैदान पर वाईएसआर कांग्रेस का दामन थामने का फैसला किया।
ऐसा रहा रायुडू का क्रिकेट करियर
38 वर्षीय राडुयू ने साल 2013 में जिंबाब्वे के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। रायुडू ने करियर में 55 वनडे और 6 टी20आई मैच खेले। जिमसें उन्होंने क्रमश: 1694 और 42 रन बनाए। 124* रन वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उन्होंने वनडे में तीन शतक और 10 अर्धशतक जड़े। साल 2010 में रायुडू ने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने आईपीएल में 204 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 4348 रन 28.23 के औसत और 127.54 के स्ट्राइक रेट से बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 22 अर्धशतक जड़े।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IND vs AUS 1st Test Pitch Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
विराट कोहली से यशस्वी जायसवाल को मिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता का मंत्र
IND vs AUS first Test: चेतेश्वर पुजारा ने बताया, कौन सा खिलाड़ी करे भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी
जैसा बाप, वैसा बेटा...वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने जड़ा आतिशी दोहरा शतक
सुनील गावस्कर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले इस खिलाड़ी पर जताया भरोसा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited