एमएस धोनी का धुरंधर अब करेगा राजनीति, थामा वाईएसआर कांग्रेस का दामन

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल 2023 का खिताब जीतने वाले अंबाती रायुडू ने राजनीति के मैदान पर अपनी दूसरी पारी शुरू की है। उन्होंने मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की मौजूदगी में वाईएसआर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

अंबाती रायुडू जगनमोहन रेड्डी के साथ(साभार ANI)

हैदराबाद: एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले सीजन तक आईपीएल में खेलने वाले बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने राजनीति के मैदान पर नई पारी शुरू करने का फैसला किया है। आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले अंबाती रायुडू ने सत्तारूढ़ दल वाईएसआर कांग्रेस की सदस्यता गुरुवार को ग्रहण की।

आईपीएल 2023 के बाद लिया संन्यास

अंबाती रायुडू साल 2023 में पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य थे। उनका क्रिकेट करियर शानदार रहा है। साल 2019 में वनडे विश्व कप में खेलने का मौका उनके हाथ से निकल गया था। इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। बाद में उन्होंने प्रथमश्रेणी और घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया और आईपीएल में खेलना जारी रखा।

End Of Feed