मेजर लीग क्रिकेट नहीं खेलेंगे अंबाती रायडू, इस वजह ने लिया नाम वापस

आईपीएल 2023 में अपना आखिरी मैच खेलने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी अंबाती रायडू को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। हाल ही में टेक्सास सुपर किंग्स के साथ करार करने वाले रायडू अब मेजर लीग क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे। उन्होंने निजी कारणों से यह फैसला लिया है।

अंबाती रायडू (साभार-टेक्सॉस सुपर किंग)

मुख्य बातें
  • अंबाती रायडू नहीं खेलेंगे मेजर लीग क्रिकेट
  • आयोजकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी
  • निजी कारणों का दिया हवाला

भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू निजी कारणों से अमेरिका के क्रिकेट टूर्नामेंट मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) से हट गये हैं। रायडू ने जून में इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास लेने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी टैक्सास सुपर किंग्स के साथ अनुबंध किया था। उनका यह फैसला ऐसे समय में आया है जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय खिलाड़ियों के पूर्व निर्धारित संन्यास को रोकने के लिए ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ की व्यवस्था करने पर विचार कर रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को बीसीसीआई ने एक अहम फैसला भी किया है। हालांकि, रायडू के हटने का कारण निजी बताया जा रहा है

संबंधित खबरें

भारत के सक्रिय खिलाड़ी विदेशी लीग में नहीं खेल सकते हैं लेकिन सन्यास लेने के बाद वे इनमें खेल सकते हैं। टैक्सास सुपर किंग्स ने बयान में कहा,‘अंबाती रायुडु निजी कारणों से टैक्सास सुपर किंग्स की तरफ से एमएलसी के पहले सत्र में भाग लेने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।’ मेजर लीग क्रिकेट अमेरिका में 13 जुलाई से 30 जुलाई तक खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने भी एमएलसी में टीम खरीद रखी हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed