राजनीति की पिच पर 9 दिन नहीं टिक पाया CSK का मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज
Ambati Rayudu: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू को राजनिति रास नहीं आई। 9 दिन पहले वाईएसआर कांग्रेस से जुड़े रायुडू ने पार्टी छोड़ने और राजनीति से दूर रहने का ऐलान किया है। उन्होंने साल 2023 में आईपीएल से संन्यास ले लिया था।
अंबाती रायुडू (साभार-X)
सीएसके पूर्व मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से न जाने कितने मैच में टीम को जीत दिलाई वह राजनीति की पिच पर 9 दिन भी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। हम बात कर रहे हैं पिछले साल आईपीएल चैंपियन टीम का हिस्सा रहे अंबाती रायुडू की जिन्होंने बीते महीने 28 तारीख को आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआर कांग्रेस का दामन थामा था। आईपीएल से संन्यास लेने के बाद उनके राजनीति में एंट्री की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था। मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के करीबी माने जाने वाले रायुडू ने इसे सच साबित करते हुए मुख्यमंत्री की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली थी।
9 दिन में राजनीति को बाय-बाय
अंबाती रायुडू ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए राजनीति से फिलहाल तौबा कर लिया है। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा 'मैं यह सभी को सूचित करता हूं कि मैंने YSRCP पार्टी छोड़ कर कुछ समय के लिए राजनीति से बाहर रहने का फैसला किया है। आगे की योजना के बारे में आने वाले समय में अपडेट शेयर करूंगा, धन्यवाद।
अंबाती रायुडू का क्रिकेट करियर
38 वर्षीय रायुडू के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2013 में जिंबाब्वे के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 55 वनडे 6 T20I मैच में क्रमश: 1694 और 42 रन बनाए। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 124 रन रहा। वनडे में उनके नाम तीन शतक और 10 अर्धशतक है।
उनके आईपीएल करियर की बात करें तो वह 5 बार आईपीएल चैंपियन बन चुके चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने साल 2010 में आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। IPL में उनके नाम 204 मैच में 28.23 की औसत और 127.54 के स्ट्राइक रेट से 4348 रन हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 22 अर्धशतक जड़े।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited