राजनीति की पिच पर 9 दिन नहीं टिक पाया CSK का मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज

Ambati Rayudu: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू को राजनिति रास नहीं आई। 9 दिन पहले वाईएसआर कांग्रेस से जुड़े रायुडू ने पार्टी छोड़ने और राजनीति से दूर रहने का ऐलान किया है। उन्होंने साल 2023 में आईपीएल से संन्यास ले लिया था।

अंबाती रायुडू (साभार-X)

सीएसके पूर्व मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से न जाने कितने मैच में टीम को जीत दिलाई वह राजनीति की पिच पर 9 दिन भी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। हम बात कर रहे हैं पिछले साल आईपीएल चैंपियन टीम का हिस्सा रहे अंबाती रायुडू की जिन्होंने बीते महीने 28 तारीख को आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआर कांग्रेस का दामन थामा था। आईपीएल से संन्यास लेने के बाद उनके राजनीति में एंट्री की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था। मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के करीबी माने जाने वाले रायुडू ने इसे सच साबित करते हुए मुख्यमंत्री की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली थी।

संबंधित खबरें

9 दिन में राजनीति को बाय-बाय

संबंधित खबरें

अंबाती रायुडू ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए राजनीति से फिलहाल तौबा कर लिया है। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा 'मैं यह सभी को सूचित करता हूं कि मैंने YSRCP पार्टी छोड़ कर कुछ समय के लिए राजनीति से बाहर रहने का फैसला किया है। आगे की योजना के बारे में आने वाले समय में अपडेट शेयर करूंगा, धन्यवाद।

संबंधित खबरें
End Of Feed