टीम मैनेजमेंट का मूर्खतापूर्ण तर्क, 2019 वर्ल्ड कप स्क्वॉड को लेकर रायडू ने तोड़ी चुप्पी

2019 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में दरकिनार किए गए अंबाती रायडू ने चुप्पी तोड़ते हुए टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा है। उन्होंने बताया कि कैसे मैनेजमेंट की तरफ से उन्हें न चुने जाने पर बकवास सा तर्क दिया गया था।

Ambati Rayudu

अंबाती रायडू (साभार-BCCI)

2019 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल न किए जाने के सवाल का जवाब देते हुए टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा है। दरअसल नंबर 4 के लिए रेस में सबसे आगे चल रहे रायडू को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिली थी और उनके स्थान पर ऑलराउंडर विजय शंकर को शामिल कर लिया गया था।

उस वक्त चीफ सेलेक्टर रहे एमएसके प्रसाद ने विजय शंकर को थ्री-डाईमेंशनल खिलाड़ी बताया था, जिसको लेकर बाद में रायडू ने टीम मैनेजमेंट के विरोध में एक ट्वीट किया था। रायडू का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

रायडू ने तोड़ी चुप्पी

अंबाती रायडू ने यूट्यूब के रनवीर शो पर बोलते हुए कहा 'उनको शामिल न करने पर टीम मैनजमेंट ने जो तर्क दिया वह मूर्खतापूर्ण था। रायडू ने कहा 'टीम मैनेजमेंट ने ऐसा सिर्फ इसलिए सोचा क्योंकि मैं शांत रहता हूं और हमेशा अपने आप में ही रहता हूं। उन्हें लगा कि शायद मैं बहुत कॉन्फिडेंट नहीं हूं। ये लोग कभी-कभी कुछ मूर्खतापूर्ण तर्क लेकर आते हैं। आप किसी को देखकर उसके आत्मविश्वास का अंदाजा कैसे लगा सकते हैं?

रायडू को उस वक्त इसलिए भी निराशा हाथ लगी थी क्योंकि वह नंबर 4 की पोजिशन के लिए सबसे अच्छा विकल्प थे। उन्होंने साल 2018 से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 20 पारी में 639 रन बनाए थे।

नंबर 4 को लेकर क्या बोले रायडू?

नंबर 4 को लेकर रायडू ने कहा 'मैं इसका हकदार था अगर मेरी जगह कोई और होता तो वो अज्जू था। हाल के विश्व कप में आपने श्रेयस की तरह उस वक्त नंबर नंबर चार क्यों नहीं लिया? यह काफी चौंकाने वाला था। आप विश्व कप के लिए जा रहे हैं, किसी निजी लीग टूर्नामेंट के लिए नहीं। उस चरण के दौरान, प्रबंधन अपने निर्णयों के प्रति सच्चा नहीं था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited