अंबाती रायुडू का धोनी को लेकर खुलासा, IPL ट्रॉफी उठाने से पहले उनसे और जडेजा से कुछ ऐसा कहा था

Ambati Rayudu reveals IPL trophy gesture by MS Dhoni: आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर अपना पांचवां खिताब जीता। इसके बाद जब ट्रॉफी उठाने की बारी आई तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ ऐसा किया था जिसने सबका दिल जीत लिया। अब अंबाती रायुडू ने इसको लेकर खुलासा किया है।

Ambati Rayudu reveals MS Dhoni called him and Ravindra Jadeja before IPL Trophy ceremony

अंबाती रायुडू का धोनी को लेकर खुलासा (BCCI)

मुख्य बातें
  • अंबाती रायुडू ने किया धोनी को लेकर खुलासा
  • आईपीएल ट्रॉफी उठाने से पहले धोनी ने रायुडू-जडेजा से की थी बात
  • तीनों ने मिलकर उठाई थी ट्रॉफी

MS Dhoni, IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कभी सुर्खियों से बाहर नहींं रहते हैं। आईपीएल 2023 खत्म हो चुका है लेकिन इस चैंपियन कप्तान को लेकर चर्चाएं थम नहीं रही हैं। गुरुवार को धोनी ने अपने घुटने की सर्जरी कराई जो सफल रही। अब चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायुडू जो अब संन्यास ले चुके हैं, उन्होंने एक खुलासा किया है। जिस रात सीएसके ने खिताब जीता, उस समय जब ट्रॉफी सेरेमनी का आयोजन हुआ, उसको लेकर रायुडू ने एक दिलचस्प बात बताई है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद जब ट्रॉफी सेरेमनी का आयोजन हुआ तो मंच पर धोनी के अलावा टीम के दो और खिलाड़ी अचानक मंच पर आए, ये थे अंबाती रायुडू और रविन्द्र जडेजा। जब बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने ट्रॉफी धोनी की ओर बढ़ाई तो उन्होंने बीच में रायुडू को खड़ा किया और दूसरी तरफ जडेजा को खड़ा करके उन्हें ट्रॉफी थमाने को कहा। धोनी भी वहां खड़े रहे।

दरअसल, अंबाती रायुडू ने फाइनल से पहले ऐलान कर दिया था कि इस मैच के बाद वो कभी क्रिकेट नहीं खेलेंगे और जडेजा ने रोमांचक अंदाज में चेन्नई को जीत दिलाई थी, इसलिए धोनी चाहते थे कि यही दोनों खिलाड़ी ट्रॉफी को उठाएं। धोनी के इस कदम की हर ओर सराहना हुई है। वहीं अब रायुडू ने पर्दे के पीछे की बात का खुलासा भी किया है।

'एनडीटीवी' से बात करते हुए रायुडू ने बताया, "ट्रॉफी सेरेमनी से पहले, उन्होंने (धोनी) मुझे और जड्डू को बुलाया था, वो चाहते थे कि हम दोनों ट्रॉफी उठाने में उसका साथ देने आएं। उनको लगा था कि ये हम दोनों के लिए ऐसा करने का सही पल है। ये उसकी तरह से बहुत स्पेशल कदम था। मुझे नहीं लगता कि ऐसा पहले कभी हुआ है। इसी तरह का व्यक्ति है वो, और वो व्यक्ति जिसे पूरी दुनिया जानती है। कुल मिलाकर ये उसका तरीका था।"

अंबाती रायुडू ने फाइनल मुकाबले में छोटी पर अहम भूमिका निभाई थी। जब चेन्नई को तेजी से रनों की जरूरत थी तब उन्होंने 3 गेंदों में 16 रन जड़कर लक्ष्य को थोड़ा आसान बना दिया था। इससे आने वाले बल्लेबाजों पर से दबाव हट गया था। बाद में मैच अंतिम ओवर में गया जहां 13 रनों की जरूरत थी।

शिवम दुबे और जडेजा ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहित शर्मा के खिलाफ इस अंतिम ओवर की शुरुआती चार गेंदों में काफी संघर्ष किया और सिर्फ 3 रन ही बने। अब अंतिम दो गेंदों पर 10 रन चाहिए थे और जडेजा ने एक छक्का और आखिरी गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी। चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited