चाहकर भी अब आईपीएल नहीं खेल पाएंगे अंबाती रायडू

आईपीएल से संन्यास ले चुके पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंबाती रायडू अब मेजर क्रिकेट लीग में खेलते नजर आएंगे। उन्होंने टेक्सास सुपर किंग्स से करार किया है। यही कारण है कि अब वह चाहकर भी आईपीएल में वापसी नहीं कर पाएंगे। इससे पहले भी वह संन्यास का ऐलान कर वापसी कर चुके थे।

अंबाती रायडू (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • मेजर क्रिकेट लीग में अंबाती रायडू
  • टेक्सास सुपर किंग्स से करार
  • आईपीएल फाइनल था उनका आखिरी मैच

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और हाल ही में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलने वाले अंबाती रायडू अब चाहकर भी आईपीएल नहीं खेल पाएंगे। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इससे पहले भी उन्होंने आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया था, लेकिन चेन्नई में मौका मिलने के बाद वापसी कर ली थी। लेकिन इस बार ऐसा संभव नहीं होगा।

आईपीएल 2023 था आखिरी फाइनल

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला रायडू के लिए आईपीएल का आखिरी मैच था। उन्होंने इस मैच से पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया था। फाइनल मुकाबले में रायडू ने 19 रन की पारी खेली थी और चेन्नई ने गुजरात को हराकर 5वीं बार आईपीएल का खिताब जीता था।

End Of Feed