IPL 2024: इसलिए 16 साल से IPL नहीं जीत पा रही है RCB, 6 बार के चैंपियन ने बताई वजह
IPL 2024: आईपीएल 2024 में इस बार भी आरसीबी की टीम अच्छा नहीं कर पा रही है। अब तक खेले गए चार मुकाबलों में टीम केवल 1 बार जीत दर्ज करने में कामयाब रही है, जबकि 3 मुकाबले में उसे हार मिली है।
अंबाती रायडू (साभार-IPL)
- आरसीबी की खराब प्रदर्शन जारी
- अंबाती रायडू ने बताया कहां होती है चूक
- 4 में से केवल 1 मुकाबले में मिली है अब तक जीत
IPL 2024: आरसीबी आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी टीम कही जा सकती है। विराट कोहली से लेकर क्रिस गेल और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज इस टीम का हिस्सा रहे हैं। इसके बावजूद यह टीम अब तक आईपीएल नहीं जीत पाई है। अब तक हुए आईपीएल के 16 सीजन में आरसीबी केवल एक बार विराट कोहली की कप्तानी में साल 2016 में फाइनल में पहुंच पाई है। आईपीएल 2024 में भी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है।
अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में केवल एक मैच आरसीबी जीत पाई है और वो भी चेज करते हुए। टीम 2 बार डिफेंड करने में नाकामयाब रही है। आज तक फैंस सहित टीम मैनेजमेंट भी इस रहस्य को समझ नहीं पाई है कि आखिर क्यों यह टीम नहीं जीत पाती है। लेकिन अब सीएसके के पूर्व खिलाड़ी और सबसे ज्यादा बार आईपीएल जीतने वाले खिलाड़ी ने इस रहस्य से पर्दा उठा दिया है।
रायडू ने बताया क्यों हारती है आरसीबी?
भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू का मानना है कि सीनियर खिलाड़ियों की दबाव की परिस्थितियों में असफलता के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब नहीं जीत पाया है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की चैंपियन टीमों का हिस्सा रहे रायुडु ने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया लेकिन संभवत: उनका इशारा वर्तमान टीम में शामिल तीन सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसी की तरफ था। आरसीबी ने अब तक चार मैच खेले हैं जिनमें से तीन मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। कोहली ने अभी तक इस सत्र में 203 रन बनाए हैं लेकिन डुप्लेसी 65 और मैक्सवेल 31 रन ही बना पाए हैं।
आरसीबी के गेंदबाजों पर उठाया सवाल
रायुडु ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,‘‘आरसीबी के गेंदबाज हमेशा अधिक रन लुटाते रहे हैं और उसके बल्लेबाज एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं।’’
उन्होंने कहा,‘‘दबाव की परिस्थितियों में कौन बल्लेबाजी कर रहा होता है। भारत के युवा बल्लेबाज और दिनेश कार्तिक। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े नाम रखने वाले खिलाड़ियों को दबाव झेलना चाहिए था लेकिन तब वे कहां होते हैं। वे सभी तब ड्रेसिंग रूम में विराजमान होते हैं।’’
बड़े खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर उठाया सवाल
रायुडु ने कहा,‘‘सोलह साल हो गए हैं और आरसीबी की वही पुरानी कहानी है। जब दबाव की स्थिति होती है तो कोई भी बड़ा खिलाड़ी मौजूद नहीं होता है। सभी युवा खिलाड़ी निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं जबकि सभी बड़े खिलाड़ी शीर्ष क्रम में आते हैं। यही कारण है कि टीम ने अभी तक आईपीएल नहीं जीता है।’’
( भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited