अंबाती रायडु का यू-टर्न, सुपर किंग्स की ओर से इस लीग में नजर आएंगे खेलते

MLC, Ambati Rayudu: आईपीएल की तरह अब मेजर लीग क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है। इस लीग का आगाज अगले महीने 13 जुलाई से होगा। इसमें आईपीएल फ्रेंचाइजी की तीन टीम भी हिस्सा ले रही है। देखें चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी की नई टीम में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल हैं।

अंबाती रायडु, रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे। (फोटो- अंबाती रायडु के ट्विटर से)

MLC, Ambati Rayudu: क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह चुके भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडु एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर चौके-छक्के लगाते हुए नजर आएंगे। आईपीएल के 16वें सीजन के खिताबी मुकाबले से पहले आईपीएल को अलविदा कह दिया था। लेकिन अब वे चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी की नई टीम टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। टेक्सास सुपर किंग्स ने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। टेक्सास सुपर किंग्स की टीम मेजर लीग क्रिकेट में उतरेगी और टीम की कमान आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस संभालेंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत अगले महीन 13 जुलाई से होगी। ओपनिंग मैच में टेक्सास सुपर किंग्स और लॉस एंजेलिस नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

End Of Feed