फाइनल मुकाबले से पहले चेन्नई के इस धाकड़ बल्लेबाज ने की आईपीएल से संन्यास की घोषणा

चेन्नई सुपर किंग्स के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज अंबाती रायडू ने फाइनल मुकाबले से पहले सबको चौंका दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। आपको बता दें कि रायडु इससे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। रायडु ने कहा कि यह उनका आखिरी मैच होगा।

ambati rayudu

अंबाती रायडु (साभार-IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज अंबाती रायडू आज के मैच के बाद आईपीएल से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। रायडु ने लिखा है 'दो बेहतरीन टीम सीएसके और मुंबई के लिए 204 मैच, 14 सीज़न, 11 प्लेऑफ़, 8 फ़ाइनल, 5 ट्रॉफ़ी। उम्मीद है कि आज छठवां होगा। यह काफी लंबा सफर रहा है। मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा। मुझे वास्तव में इस महान टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया। आप सभी का धन्यवाद। और कोई यू - टर्न नहीं है।

इससे पहले उन्होंने साल 2022 में भी इस तरह का ट्वीट किया था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स से बातचीत के बाद उन्होंने अपने ट्वीट को डिफेंड किया था। 2022 में चेन्नई ने उन्हें 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

आईपीएल 2018 रहा है यादगारआईपीएल 2018 अंबाती रायडू के लिए सबसे यादगार रहा है। दो साल बाद चेन्नई की आईपीएल में वापसी हुई थी और चेन्नई ने आईपीएल ट्रॉफी जीती। इस सीजन में राडयू ने 16 मैच में 149.8 की स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए थे। उन्होंने आईपीएल 2010 में राजस्थान के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था और इस मैच में उन्होंने 33 गेंद पर 55 रन की पारी खेली थी।

अंबाती रायडू का आईपीएल करियर

अंबाती रायडू के आईपीएल करियर की बात करें को उन्होंने 202 मैच की 186 इनिंग में 28.11 की औसत और 127.29 की स्ट्राइक रेट से 4,329 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 1 शतक और 22 अर्धशतक हैं। अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 55 वनडे मैच में 1,694 और 6 टी20 मैच में 42 रन बनाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited