T20 World Cup 2024: अमेरिकी क्रिकेटर हरमीत सिंह ने कहा- इस भारतीय क्रिकेटर के कोच ने बदली मेरी किस्मत
T20 World Cup 2024, American cricketer Harmeet Singh Statement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मेजबान यूएसए की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सुपर-8 में जगह बना ली है। सुपर-8 मुकाबले में टीम का अपने पहले मुकाबले में 19 जून को दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा। इस मुकाबले से पहले टीम के स्टार गेंदबाज हरमीत सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के कोच ने मेरे करियर को आकार दिया।
यूएसए क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- USA Cricket Twitter)
- अमेरिकी खिलाड़ी हरमीत सिंह का बड़ा बयान।
- एक भारतीय क्रिकेटर के कोच ने बदली मेरी किस्मत।
- सुपर-8 में 19 जून को यूएसए का सामना दक्षिण अफ्रीका से।
T20 World Cup 2024, American cricketer Harmeet Singh Statement: अमेरिका में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में शानदार प्रदर्शन कर रही अमेरिकी टीम का हिस्सा बाएं हाथ के स्पिनर हरमीत सिंह (Harmeet Singh) ने खुलासा किया है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कोच दिनेश लाड (Dinesh Lad) ने उनके करियर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इकतीस वर्षीय हरमीत (Harmeet Singh) ने दो अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया और अमेरिका जाने से पहले आयु वर्ग टूर्नामेंटों में मुंबई के लिए खेले। वह अब अमेरिकी टीम के सदस्य है जिसने टी20 विश्व कप में अपने पहले ही प्रयास में सुपर आठ चरण में जगह बनाई। पीटीआई के साथ साझा किए गए एक वीडियो में हरमीत (Harmeet Singh) ने कहा, ‘मैं इस यात्रा में मेरा साथ देने वाले सभी लोगों और विशेष रूप से दिनेश लाड (Dinesh Lad) सर को धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरी प्रतिभा को सबसे पहले लाड सर ने पहचाना जो मेरे स्कूल के दिनों में कोच और मेंटर थे (रोहित शर्मा उसी स्कूल में पढ़ते थे)।’ उन्होंने कहा, ‘‘असल में उन्होंने ही मुझे अपने स्कूल में शामिल होने की सलाह दी थी। वहां उन्होंने मुझे वह सब कुछ दिया जो वह संभवत: दे सकते थे।’
हरमीत ने कहा कि लाड (Dinesh Lad) के बिना उनकी प्रगति संभव नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘मैंने स्वामी विवेकानंद स्कूल में दाखिला लिया। हमने कई रिकॉर्ड तोड़े, तब उपनगरों में क्रिकेट नहीं था, लेकिन अब पीछे मुड़कर देखने पर यह सब एक सपने जैसा लगता है। हमने स्कूल में जो कुछ भी हासिल किया, वह लाड सर के सहयोग के बिना संभव नहीं हो सकता था।’
हरमीत (Harmeet Singh) ने कहा, ‘जिस जुनून के साथ उन्होंने हम पर काम किया और पद्माकर शिवालकर सर तथा प्रवीण आमरे सर के अंतर्गत बेहतर प्रशिक्षण के लिए हमें शिवाजी पार्क जिमखाना भेजकर जो समर्पण दिखाया, वह काबिले तारीफ है।’ अमेरिका अपने सुपर आठ अभियान की शुरुआत 19 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited