वो नहीं जानते कैसे करनी है कप्तानी, गिल की कप्तानी पर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा

Amit Mishra On Shubman Gill Captaincy: जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया ने 5 मैच की टी20 सीरीज शुभमन गिल की कप्तानी में अपने नाम किया। लेकिन अब पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा का उनकी कप्तानी को लेकर एक बयान सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।

शुभमन गिल (साभार-ंx)

Amit Mishra On Shubman Gill Captaincy: टीम इंडिया ने अभी-अभी शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज जीती। पहले मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो टीम इंडिया ने गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे को 4-1 से हरा दिया। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। यही कारण है कि इस दौरे पर गिल को टीम की कमान सौंपी गई थी।

इसके साथ ही इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई कि क्या रोहित के टी20 क्रिकेट से संन्यास के बाद गिल भी कप्तानी के दावेदार हैं। जब इसको लेकर पूर्व भारतीय गेंदबाज अमित मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं उन्हें कप्तान नहीं बनाऊंगा।

वो नहीं जानते कैसे करनी है कप्तानी

अमित मिश्रा ने शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में गिल की कप्तानी को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा 'मैं उन्हें कप्तान नहीं बनाऊंगा। मैंने उसको अभी आईपीएल में ही देखा। वह नहीं जानते हैं कि कैसे कप्तानी करनी है? उसके पास आइडिया ही नहीं है कप्तानी का। इससे पहले कभी कप्तानी की नहीं।' अमित मिश्रा ने आगे कहा 'ये तो उनसे पूछिए, क्योंकि इंडियन टीम में है तो इसलिए कैप्टन बना दो बस। ये नहीं होना चाहिए।

End Of Feed