वो नहीं जानते कैसे करनी है कप्तानी, गिल की कप्तानी पर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा
Amit Mishra On Shubman Gill Captaincy: जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया ने 5 मैच की टी20 सीरीज शुभमन गिल की कप्तानी में अपने नाम किया। लेकिन अब पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा का उनकी कप्तानी को लेकर एक बयान सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।
शुभमन गिल (साभार-ंx)
Amit Mishra On Shubman Gill Captaincy: टीम इंडिया ने अभी-अभी शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज जीती। पहले मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो टीम इंडिया ने गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे को 4-1 से हरा दिया। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। यही कारण है कि इस दौरे पर गिल को टीम की कमान सौंपी गई थी।
इसके साथ ही इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई कि क्या रोहित के टी20 क्रिकेट से संन्यास के बाद गिल भी कप्तानी के दावेदार हैं। जब इसको लेकर पूर्व भारतीय गेंदबाज अमित मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं उन्हें कप्तान नहीं बनाऊंगा।
वो नहीं जानते कैसे करनी है कप्तानी
अमित मिश्रा ने शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में गिल की कप्तानी को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा 'मैं उन्हें कप्तान नहीं बनाऊंगा। मैंने उसको अभी आईपीएल में ही देखा। वह नहीं जानते हैं कि कैसे कप्तानी करनी है? उसके पास आइडिया ही नहीं है कप्तानी का। इससे पहले कभी कप्तानी की नहीं।' अमित मिश्रा ने आगे कहा 'ये तो उनसे पूछिए, क्योंकि इंडियन टीम में है तो इसलिए कैप्टन बना दो बस। ये नहीं होना चाहिए।
फैंस ने भी कप्तानी पर उठाए थे सवाल
अमित मिश्रा अकेले नहीं हैं जो यह सवाल उठा रहे हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर गिल के कुछ फैसलों पर फैंस ने भी सवाल उठाए थे। चाहे रुतुराज गायकवाड़ को आखिरी मुकाबले में बाहर रखने का फैसला हो या फिर पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने का फैसला। हालांकि, फिर भी टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में देश से बाहर इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया।
इतना ही नहीं बतौर बल्लेबाज वह इस दौरे पर सबसे सफल रहे। उन्होंने 5 मैच में 42.5 की औसत से सर्वाधिक 170 रन बनाए थे। अब टीम इंडिया का अगला दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा, जहां टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की टी20 और वनडे सीरीज में खेलेगी। हालांकि, इस दौरे पर टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या को जबकि वनडे टीम की कमान केएल राहुल को दी जा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited