भारतीय महिला टीम के नए कोच के रूप में तय हुई पूर्व दिग्गज की ताजपोशी, ऐलान बाकी

New Head Coach of Indian Women's Cricket Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए कोच के रूप में मुंबई के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज अमोल मजूमदार की ताजपोशी तकरीबन तय हो गई है। आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।

अमोल मजूमदार

नई दिल्ली: पूर्व घरेलू दिग्गज अमोल मजूमदार का क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को प्रभावित करने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनना लगभग तय हो गया है। मजूमदार ने सोमवार को मुंबई में चयनित उम्मीदवारों के साक्षात्कार के दौरान अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक की सीएसी को अपनी 90 मिनट की प्रस्तुति से सबसे ज्यादा प्रभावित किया।

मजूमदार ने किया सबसे ज्यादा प्रभावित

टीम के कोच के लिए जिन अन्य लोगों ने साक्षात्कार दिया था उसमें डरहम के पूर्व कोच जॉन लुईस और तुषार आरोठे शामिल थे। आरोठे 2018 में इस्तीफा देने से पहले भी भारत के मुख्य कोच के रूप में काम कर चुके हैं। पिछले साल दिसंबर में रमेश पोवार को बर्खास्त किए जाने के बाद से भारतीय महिला टीम बिना मुख्य कोच के है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,'सीएसी अमोल की प्रस्तुति से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई। वह महिला टीम की योजना को लेकर स्पष्ठ है। अन्य प्रस्तुतियां भी अच्छी थी लेकिन अमोल की प्रस्तुति सर्वश्रेष्ठ रही। उम्मीद है कि इस काम के लिए उनके नाम का ही अनुमोदन होगा।'

End Of Feed