AUS vs WI: टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के लिए गुड न्यूज, पर्थ में दिखा द रसेल शो

AUS vs WI: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 मैच में आंद्रे रसेल की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिली। रसेल ने अपनी इस पारी में केवल 29 गेंद में 71 रन की विस्फोटक पारी खेली।

Andre Russell Inning

आंद्रे रसेल (साभार-ICC)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इससे पहले दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के लिए गुड न्यूज सामने आ रही है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीत तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल की खतरनाक बल्लेबाजी देखने को मिली है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। रसेल पहले दो टी20 मैच में अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

पर्थ में दिखा द रसेल शो

पर्थ में खेले जा रहे इस मुकाबले में आंद्रे रसेल ने 244.83 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए केवल 29 गेंद में 71 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। रसेल की इस पारी का इंतजार वेस्टइंडीज को टीम को लंबे वक्त से इंतजार था। उनकी इस पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 221 रन का विशाल लक्ष्य रखा। रसेल ने सबसे ज्याजा धुनाई एडम जैंपा की जिन्होंने 4 ओवर में 16.20 की इकोनॉमी से 65 रन लुटाए।

सीरीज गंवा चुकी बै वेस्टइंडीज

3 मैच की टी20 सीरीज की बात करें तो वेस्टइंडीज पहले ही 0-2 से पीछे चल रही है। पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 11 रन से और दूसरे टी20 मुकाबले में 34 रन से हराया था। यह तीसरा मौका है जब वेस्टइंडीज ने 200 रन से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया।

आंद्रे रसेल का T20I करियर

आंद्रे रसेल ने 75 T20I मैच में 163.53 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 955 रन बनाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो रसेल ने वेस्टइंडीज की ओर से 49 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा आईपीएल में केकेआर के लिए भी अच्छी खबर है कि रसेल फॉर्म में आ गए हैं। इस बार केकेआर के लिए जीत के समीकरण बनते जा रहे हैं। पहले गौतम गंभीर का टीम से जुड़ना और फिर श्रेयस अय्यर की वापसी से यह टीम मजबूत दावेदार के तौर पर उभरी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited