AUS vs WI: टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के लिए गुड न्यूज, पर्थ में दिखा द रसेल शो

AUS vs WI: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 मैच में आंद्रे रसेल की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिली। रसेल ने अपनी इस पारी में केवल 29 गेंद में 71 रन की विस्फोटक पारी खेली।

आंद्रे रसेल (साभार-ICC)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इससे पहले दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के लिए गुड न्यूज सामने आ रही है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीत तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल की खतरनाक बल्लेबाजी देखने को मिली है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। रसेल पहले दो टी20 मैच में अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

संबंधित खबरें

पर्थ में दिखा द रसेल शो

संबंधित खबरें

पर्थ में खेले जा रहे इस मुकाबले में आंद्रे रसेल ने 244.83 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए केवल 29 गेंद में 71 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। रसेल की इस पारी का इंतजार वेस्टइंडीज को टीम को लंबे वक्त से इंतजार था। उनकी इस पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 221 रन का विशाल लक्ष्य रखा। रसेल ने सबसे ज्याजा धुनाई एडम जैंपा की जिन्होंने 4 ओवर में 16.20 की इकोनॉमी से 65 रन लुटाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed