Major League Cricket: एक फिर गरजा रसेल का बल्ला, टीम के लिए खेली सबसे बड़ी पारी
Major League Cricket 2024, San Francisco Unicorns vs Los Angeles Knight Riders: लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज आंद्रे रसेल का मेजर लीग क्रिकेट 2024 में बल्ला जमकर बल्ला चला। उन्होंने अपनी पारी के लिए 160 की स्ट्राइक रेट से सबसे रन बनाए। हालांकि, उनकी टीम जीत हासिल करने में नाकाम रही।
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स टीम के खिलाड़ी। (फोटो-Major League Cricket Twitter)
Major League Cricket 2024, San Francisco Unicorns vs Los Angeles Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के स्टार बल्लेबाज आंद्रे रसेल का बल्ला मेजर लीग क्रिकेट में जमकर गरजा। उन्होंने 160 की स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 40 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि, वे अपने अर्धशतक से चूक गए। टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स का सामना सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स से हुआ। सैन फ्रांसिस्को ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी सैन फ्रांसिस्को ने 28 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।
नाइट राइडर्स की शुरुआत रही खराब
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 50 रन के अंदर टीम के तीन खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। कप्तान सुनील नरेन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। उनमुक्त चंद ने पांच गेंदों का सामना किया, लेकिन वे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। शाकिब अल हसन ने 26 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 35 रन बनाए। डेविड मिलर ने 18 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हो गए। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के हारिस राऊफ और ब्रॉडी काउच ने दो-दो विकेट चटकाए।
शॉर्ट और एलेन की धमाकेदार पारी
जवाब में खेलने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 15.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। जेक फ्रेजर मैकगर्क बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 7 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। फिन एलेन और मैथ्यू शॉर्ट ने अर्धशतकीय पारी खेली। प्लेयर ऑफ द मैच रहे फिन एलेन ने 37 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 63 रन बनाए। वहीं, मैथ्यू शॉर्ट ने 26 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 58 रन बनाए। कप्तान कोरी एंडरसन ने 11 रन की नाबाद पारी खेली। लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के स्पेंसर जॉनसन ने सबसे ज्याा 3 विकेट झटके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited