'टूर्नामेंट जीतने के दावेदार...', इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत के बाद आयरलैंड के कप्तान ने दिया धाकड़ बयान

Andrew Balbirnie on Ireland vs England T20 World Cup Match: आयरलैंड ने टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 राउंड में इंग्लैंड को शिकस्त दी। कप्तान एंड्रयू बलबिरनी ने शानदार बल्लेबाजी की, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जानिए, इंग्लैंड को हराने के बाद बलबिरनी ने क्या कुछ कहा?

एंड्रयू बलबिरनी

एंड्रयू बलबिरनी

आयरलैंड ने टी20 विश्व कप 2022 में बुधवार को बड़ा उलटफेर किया। आयरलैंड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में इंग्लैंड जैसी धाकड़ टीम के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 19.2 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई। कप्तान एंड्रयू बलबिरनी ने 47 गेंदों में 62 रन की पारी खेली। हैरी टकर ने 27 गेंदों में 34 रन बनाए। आयरलैंड ने अपने अंतिम सात विकेट महज 25 रन जोड़कर गंवा दिए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड खराब शुरुआत से जूझता रहा। इंग्लैंड ने जब 14.3 ओवर में पांच विकेट पर 105 रन बनाए थे तो बारिश आ गई और फिर आगे का खेल नहीं हो पाया। ऐसे में डकवर्थ लुईस पद्धति के अनुसार इंग्लैंड को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा।

कप्तान बलबिरनी ने दिया ये बयानबलबिरनी को शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। मैच के बाद आयरलैंड के कप्तान ने कहा कि हमने जिस तरह से अपनी पारी का समापन किया, उससे हम थोड़ा निराश थे। हमने आखिरी 7 विकेट बहुत तेजी से खोए, जिससे मोमेंटम हमसे छिन गया। ऐसे में मैसेज स्पष्ट था कि मौके बनाना का प्रयास करना है। हम जानते हैं कि इंग्लैंड की टीम कैसे खेलना पसंद करती है। अगर हम हर मौके को अपने पक्ष में करते हैं तो पलड़ा भारी रहेगा। यह कठिन था। इंग्लैंड टीम में अच्छी गति वाले गेंदबाज हैं और उनके पास विविधता है। हमने कुछ वार किए और आगे बढ़े। टकर ने अच्छा खेल दिखाया।

'यह अद्भुत और भावनात्मक पल'बलबिरनी ने आगे कहा कि यह हमारे लिए अद्भुत और भावनात्मक पल है। हमने यहां (मेलबर्न) कोई मैच नहीं खेला था। टूर्नामेंट जीतने की दावेदार टीम के खिलाफ जीत मिलना बहुत संतोषजनक है। होबार्ट में हमारा एक हफ्ता अच्छा रहा था और अब अब सबसे बड़े मैदानों में से एक पर जीत बहुत खास है। कुछ प्रशंसकों ने यहां ठहरने के लिए अपना वक्त बढ़ाया। वे खेल के प्रति बेहद जुनूनी हैं। उनका समर्थन शानदार रहा। हम आयरलैंड में खेल को लोकप्रिय बनाने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि आयरलैंड ने टी20 विश्व कप में पहली बार इंग्लैंड के विरुद्ध विजयी परचम फहराया है। इससे पहले, आयरलैंड ने इंग्लैंड को 2011 वनडे विश्व कप में धूल चटाई थी। आयरलैंड ने तब बेंगलुरु में 3 विकेट से मैच अपने नाम किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited